Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नासिर हुसैन का मानना, रोहित को ऑस्ट्रेलिया में होना है सफल तो करना होगा ये काम

नासिर हुसैन का मानना, रोहित को ऑस्ट्रेलिया में होना है सफल तो करना होगा ये काम

नासिर हुसैन का मानना है कि रोहित शर्मा इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन उन्हें पहले आधे घंटे सावधानी से बल्लेबाजी करनी होगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 19, 2020 17:03 IST
नासिर हुसैन का मानना,...
Image Source : GETTY नासिर हुसैन का मानना, रोहित को ऑस्ट्रेलिया में होना है सफल तो करना होगा ये काम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। नासिर हुसैन का मानना है कि रोहित शर्मा इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन उन्हें पहले आधे घंटे सावधानी से बल्लेबाजी करनी होगी।

भारत इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे का करेगा। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे जिसमें एक डे-नाइट टेस्ट भी शामिल हैं। रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित कर चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी कड़ी परीक्षा होगी।

हुसैन ने सोनी टेन चैनल के कार्यक्रम ‘पिट स्टॉप’ से कहा, ‘‘अगर रोहित शर्मा टेस्ट मैच के सलामी बल्लेबाज नहीं हैं, तो मैं शायद एक अलग खेल देखूंगा। आप अगर मौजूदा दौर के क्रिकेटरों से उनके पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछेंगे तो उनमें से कई रोहित शर्मा का नाम लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौर के खिलाड़ी रोहित की बल्लेबाजी देखकर कहते है कि इसके पास शॉट लगाने के लिए काफी समय होता है।’’ बता दें, वनडे क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके रोहित ने अब तक सिर्फ 32 टेस्ट मैच ही खेले है।

हुसैन ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर क्रीज पर समय बिताना होता है, यहां तकनीक की भी जरूरत होती है। आपको अपने ऑफ स्टंप का वैसे ध्यान रखना होता है जैसे विराट कोहली ने इंग्लैंड के पिछले दौरे पर जेम्स एंडरसन के खिलाफ किया था। इससे वह इंग्लैंड के पहले के दौरे की असफलता से उबरने में सफल रहे थे, यह टेस्ट क्रिकेटर की पहचान है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम जब विदेशी दौरे पर जाए और गेंद स्विंग हो तो रोहित को भी ऐसा ही करना होगा। उसे सिर्फ आधा घंटा बिताना है और गेंदबाज से कहना है कि मैं अगले आधे घंटे तक स्लिप में खड़े खिलाड़ी की भूमिका को खत्म कर दूंगा।’’ 

इससे पहले रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं। रोहित ने कहा था कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की मौजूदगी इस बार का दौरा पिछले दौरे से पूरी तरह अलग होगा।

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement