Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गंभीर की नजर में विराट नहीं बल्कि ये बल्लेबाज है लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी

गंभीर की नजर में विराट नहीं बल्कि ये बल्लेबाज है लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन गौतम गंभीर का मानना है कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रोहित शर्मा ज्यादा प्रभावी बल्लेबाज हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 03, 2020 16:30 IST
गंभीर की नजर में विराट...
Image Source : GETTY IMAGES गंभीर की नजर में विराट नहीं बल्कि ये बल्लेबाज है लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन गौतम गंभीर का मानना है कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रोहित शर्मा ज्यादा प्रभावी बल्लेबाज हैं। हालांकि गंभीर ने इस बात को भी कबूल किया कि कोहली सलामी बल्लेबाज रोहित से ज्यादा रन बनाने में सफल होंगे। गंभीर ने ‘इंडिया टुडे’ की वेबसाइट ‘स्पोर्ट्स तक’ के साथ बातचीत में ये बयान दिया। गंभीर ने बताया, "लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के क्रिकेट में इसका ज्यादा महत्व होता है कि कौन अधिक प्रभाव डालता है। कोहली साथी खिलाड़ी रोहित से ज्यादा रन बनायेंगे, कोहली मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ है। लेकिन मैच में प्रभाव डालने के मामले में रोहित उनसे आगे है।’’

गंभीर ने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अभी दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज है। वह सर्वकालिक महान क्रिकेटर नहीं है लेकिन मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने के अलावा एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतक बनाए हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर शतक बना लेते है तो लोग कहते है कि दोहरे शतक से चूक गये।’’

भारत की टी20 विश्व कप (2007) और एकदिवसीय विश्व कप (2011) विजेता टीम के हिस्सा रहे गंभीर ने कहा , ‘‘दोनों बल्लेबाजों के बीच तुलना करना मुश्किल है। विराट अविश्वसनीय है। उनके रिकॉर्ड और आंकड़े भी इस बात की गवाही देते है। लेकिन अगर आपकी छवि ऐसी बन जाए कि जब आप शतक बनाये तो लोग कहें की आप दोहरे शतक से चूक गये तो इससे आपके प्रभाव का पता चलता है।’’ 

गौरतलब है कि रोहित ने 224 वनडे मैचों में 29 शतक और 49.27 के औसत से 9115 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.92 का रहा है। T20 अंतरराष्ट्रीय में 108 मैच में उन्होंने 2273 रन बनाये है। इसमें उनका औसत 32.62 और स्ट्राइक रेट 138.78 है। दूसरी तरफ कोहली के नाम 248 वनडे में 59.33 के औसत से 11867 रन दर्ज है। इसमें 43 शतक भी शामिल है और उनका स्ट्राइक रेट 93.25 का रहा है। T20I में उन्होंने 82 मैचों में 50.80 की औसत और 138.24 के स्ट्राइक रेट से 2794 रन बनाये हैं। हालांकि टेस्ट में दोनों ही बल्लेबाजों के बीच काफी अंतर है।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement