Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास शिविर में इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन

दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास शिविर में इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन

उभरते हुए तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन से पाकिस्तान के खिलाफ 13 अगस्त से एजिस बाउल में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के अभ्यास शिविर में जुड़ने को कहा गया है। 

Reported by: Bhasha
Published : August 09, 2020 9:37 IST
दूसरे टेस्ट से पहले...
Image Source : GETTY दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास शिविर में इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन

साउथैम्पटन। उभरते हुए तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन से पाकिस्तान के खिलाफ 13 अगस्त से एजिस बाउल में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के अभ्यास शिविर में जुड़ने को कहा गया है। वह आगामी बॉब विलिस ट्राफी के लिये ससेक्स टीम का हिस्सा थे।

26 साल के गेंदबाज ने अभी तक 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट चटकाये हैं और वह पहले भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने का मौका नहीं मिला।

इंग्लैंड क्रिकेट ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को केंट के खिलाफ बॉब विलिस ट्राफी मैच के लिये ससेक्स की टीम से हटा लिया गया है।’’ 

इसमें लिखा, ‘‘वह पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले एजिस बाउल में ‘बायो बबल’ में बंद दरवाजे में हो रहे इंग्लैंड की पुरूष टीम के ट्रेनिंग शिविर में जुड़ेंगे। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement