Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : ज़हीर खान ने एक हाथ से खतरनाक कैच पकड़कर बिखेरा जलवा, देखें वीडियो

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : ज़हीर खान ने एक हाथ से खतरनाक कैच पकड़कर बिखेरा जलवा, देखें वीडियो

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लिजेंड्स ने टॉस जीतने के बाद ब्रायन लारा की कप्तानी वाली विंडीज लिजेंड्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 07, 2020 21:01 IST
Zaheer Khan
Image Source : TWITTER Zaheer Khan

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंतर्गत इंडिया लिजेंड्स और विंडीज लिजेंड्स के बीच टी20 मैच खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व स्विंग के सरताज कहे जाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने शानदार कैच पकड़ा है। ज़हीर ने जैसे ही शानदार कैच लपका मैदान में मौजूद सभी दर्शकों ने बढती उम्र में भी उनके जज्बे को सलाम किया। 

मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लिजेंड्स ने टॉस जीतने के बाद ब्रायन लारा की कप्तानी वाली विंडीज लिजेंड्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसके चलते मैच के 17वें ओवर में मुनाफ पटेल की दूसरी गेंद पर रिकार्डो पॉवेल ने डीप स्क्वैर लेग में शानदार शॉट मारा। तभी बाउंड्री लाइन पर खड़े ज़हीर ने एक हाथ से शानदार कैच लपका और पॉवेल को चलता कर दिया। ज़हीर की इस शानदार कैच को देखकर मैदान में मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए। इस तरह ज़हीर के कैच के चलते पॉवेल 1 रन बनाकर चलते बने।

इतना ही नहीं इसके बाद ज़हीर ने अपनी गेंदबाजी में धार दिखाते हुए विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रिडले जैकब्स को खतरनाक यॉर्कर के साथ बोल्ड भी किया। 

बता दें की मैच में विंडीज लीजेंड्स की तरफ से शिव नारायण चन्द्रपॉल शानदार अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। जबकि उनके कप्तान ब्रायन लारा कमाल नहीं दिखा पाए और वो 15 गेंदों में 17 रन बनाकर इरफ़ान पठान का शिकार बने।  ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement