Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Road Safety World Series : केविन पीटर्सन ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई, 202 के स्ट्राइकरेट से लगाए 6 चौके और 5 छक्के

Road Safety World Series : केविन पीटर्सन ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई, 202 के स्ट्राइकरेट से लगाए 6 चौके और 5 छक्के

इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटर्सन ने इस दौरान 37 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 09, 2021 20:43 IST
Kevin Pietersen smashes Indian bowlers, hits 6 fours and 5 sixes with a strike of 202
Image Source : GETTY IMAGES Kevin Pietersen smashes Indian bowlers, hits 6 fours and 5 sixes with a strike of 202

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में इस समय भारत और इंग्लैंड लैजेंसे के बीच सीरीज का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करत हुए भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटर्सन ने इस दौरान 37 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : टी20 के लिये हार्दिक पांड्या ने किया अभ्यास, धवन रह सकते हैं टीम से बाहर

पीटरसन भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करने का मन ड्रेसिंग रूम से ही बनाकर आए थे। उन्होंने पारी के दूसरे ही ओवर में प्रज्ञान ओझा को दो छक्के और एक चौका लगाकर कुल 22 रन बटौरे थे। 

ये भी पढ़ें - टोक्यो ओलंपिक 2021 में नहीं होंगे विदेशी प्रशंसक

पीटरसन यहीं नहीं रुके, उन्होंने पारी का 7वां ओवर लेकर आए युवराज सिंह का स्वागत उनकी पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर किया। इसी के साथ उन्होंने 18 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा।

ये भी पढ़ें - भारत के लिये खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है : झूलन गोस्वामी

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर इरफान पठान को एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पीटरसन विकेट कीपर नमन ओज्ञा को कैच धमा बैठे, ऐसे इरफान पठान पीटरसन के तूफान को शांत करने में कामयाब रहे।

पीटरसन के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में 188 रन पर रोकने में कामयाब रही। भारत की ओर से यूसुफ पठान ने तीन विकेट लिए वहीं इरफान पठान और मुनाफ पटेल को दो-दो सफलता मिली।

भारत ने हाल ही में इसी सीरीज में बांग्लादेश को 10 विकेट से मात दी थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement