Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Road Safety World Series :विजयरथ पर सवार इंडिया लेजेंड्स के सामने इंग्लैंड की चुनौती

Road Safety World Series :विजयरथ पर सवार इंडिया लेजेंड्स के सामने इंग्लैंड की चुनौती

टीम संतुलन को देखते हुए इंडिया लेजेंडस कागजों पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। कप्तान तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी नई गेंद के साथ गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं। 

Edited by: IANS
Published on: March 09, 2021 7:01 IST
cricket, sports, India, England  - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@KADAMRAJ18 Sachin Tendulkar and Virendra sehwag 

सीरीज की दावेदार सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंग्लैंड लेजेंडस से भिड़ेगी। पिछले तीन मैचों में विजयी हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लेजेंडस का पलड़ा इस मैच में भी भारी होगा। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर इंडिया लेजेंडस अब तक अधिक निरंतरता दिखा रही है और टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं। साथ ही वह 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है।

दूसरी तरफ, इंग्लैंड लेजेंडस ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंडस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें- माइकल वॉन ने माना, इंग्लैंड क्रिकेट का असली लीडर रूट नहीं बल्कि है ये खिलाड़ी

टीम संतुलन को देखते हुए इंडिया लेजेंडस कागजों पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। कप्तान तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी नई गेंद के साथ गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं। सहवाग ने पिछले मैच में बांग्लादेश लेजेंडस के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी।

मध्यक्रम में ऑलराउंडर युवराज सिंह, यूसुफ पठान और उनके भाई इरफान पठान की मौजूदगी से टीम को काफी मजबूती मिल रही है। इसके अलावा मुनाफ पटेल, इरफान और आर विनय कुमार की तिगड़ी नई गेंद के साथ काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। युवराज और यूसुफ के अलावा प्रज्ञान ओझा भी स्पिनर की भूमिका में दिखेंगे।

इंग्लैंड लेजेंडस में सभी की निगाहें एक बार फिर से केविन पीटरसन पर होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश लेजेंडस के खिलाफ अपने पुराने रंग में लौटते हुए 17 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि पीटरसन को इन फॉर्म इंडिया लेजेंडस की गेंदबाजी के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

गेंदबाजी विभाग में टीम के पास क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रेडवेल, मैथ्यू होगार्ड, रयान साइडबॉटम और साजिद महमूद जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर इन धीमी विकेट पर किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की पुष्टि, लॉर्ड्स में नहीं बल्कि साउथैम्पटन में ही होगा WTC का फाइनल

पनेसर, निश्चित रूप से तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद करेंगे और उनके खिलाफ अपने पुराने दिनों की गेंदबाजी को याद करेंगे।

टीमें (सम्भावित)

इंडिया लेजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा।

इंग्लैंड लेजेंडस : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement