Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत को मिला बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का साथ, कहा- 'उसमें है रन बनाने की क्षमता'

ऋषभ पंत को मिला बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का साथ, कहा- 'उसमें है रन बनाने की क्षमता'

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होने से ठीक पहले भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने ऋषभ पंत का बचाव करते हुए कहा कि वह एक बड़ा खिलाड़ी बन सकता है।

Edited by: IANS
Published on: December 14, 2019 17:37 IST
Rishabh Pant, Vikram Rathour, India vs West Indies ODI Series 2019, IND vs WI- India TV Hindi
Image Source : @BCCI TWITTER Rishabh Pant

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा है कि उनमें ढेर सारी प्रतिभा है। उन्होंने कहा कि पंत अगर एक बार रन बनाना शुरू कर देते हैं तो वह एक बड़ा खिलाड़ी बन जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज का सामना करेगी।

राठौर ने मैच से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम उन पर (पंत पर) इसलिए चर्चा कर रहे हैं क्योंकि उनके अंदर काफी क्षमता है और हर किसी का मानना है कि वह किसी भी टीम के लिए एक्स-फेक्टर बन सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने उनका समर्थन किया है क्योंकि हम सभी का मानना है कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। एक बार अगर वह रन बनाना शुरू कर देते हैं तो मुझे विश्वास है कि वह एक बड़ा खिलाड़ी बन जाएंगे।"

ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम चेज करने में माहिर है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम 171 रन का बचाव नहीं कर पाई थी।

भारतीय बल्लेबाजी कोच ने कहा, "मुझे लगता है कि जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तब हम दुनिया की नंबर -1 टीम हैं। आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो फिर दूसरे तरह की बात होती है।"

उन्होंने कहा, "जब टारगेट का पीछा करते हैं तो फिर हमें अपने गेम प्लान के बारे में अच्छे से पता होता है। हमने पिछली बार अच्छी बल्लेबाजी की थी और हम उसे कायम रखना चाहते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement