Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत अच्छा खिलाड़ी है इससे सभी सहमत हैं - विक्रम राठौड़

ऋषभ पंत अच्छा खिलाड़ी है इससे सभी सहमत हैं - विक्रम राठौड़

राठौड़ ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऋषभ पंत के बारे में हमने काफी बात की है और प्रत्येक प्रेस कांफ्रेंस में मुझसे उससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। वह अच्छा खिलाड़ी है। इससे सभी सहमत हैं।’’   

Reported by: Bhasha
Published on: January 12, 2020 18:10 IST
Rishabh Pant Vikram Rathore India vs Australia 2020 Rishabh Pant News - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rishabh Pant Vikram Rathore India vs Australia 2020 Rishabh Pant News 

मुंबई। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ लगता है कि मीडिया से हर बार बात करते हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के उतार-चढ़ाव से भरे करियर पर सवालों का जवाब देते-देते परेशान हो गए हैं। 22 साल के पंत सीमित ओवरों के क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद हैं लेकिन अब तक 15 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सिर्फ 346 रन बनाए हैं।

राठौड़ ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऋषभ पंत के बारे में हमने काफी बात की है और प्रत्येक प्रेस कांफ्रेंस में मुझसे उससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। वह अच्छा खिलाड़ी है। इससे सभी सहमत हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है। पिछले कुछ समय में उसने उपयोगी पारियां खेली हैं। वह कड़ा अभ्यास कर रहा है इसलिए उम्मीद करते हैं कि वह अच्छे नतीजे देगा और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लेकर आएगा।’’ 

राठौड़ ने तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर के बल्लेबाजी कौशल की भी सराहना करते हुए कहा कि वह निचले बल्लेबाजी क्रम में एक विकल्प है। ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और श्रीलंका के खिलाफ पुणे में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में उपयोगी पारियां खेली। 

भारतीय कोच ने कहा, ‘‘यह उसकी अपनी मेहनत है और मैंने इसमें कुछ नहीं किया। हम सभी को पता है कि वह बल्लेबाजी कर सकता है। पिछले कुछ मैचों में उसे यह दिखाने का मौका मिला कि वह क्या कर सकता है। इसलिए निचले कम में वह आपको शानदार विकल्प देता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement