Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नए बैटिंग कोच ने पंत की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- उनका शॉट चयन उन्हें खास बनाता है

नए बैटिंग कोच ने पंत की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- उनका शॉट चयन उन्हें खास बनाता है

पिछले कुछ समय से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने बल्लेबाजी शॉट को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

Reported by: IANS
Published : September 17, 2019 19:47 IST
नए बैटिंग कोच ने पंत की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- उनका शॉट चयन उन्हें खास बनाता है
Image Source : GETTY IMAGES नए बैटिंग कोच ने पंत की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- उनका शॉट चयन उन्हें खास बनाता है

मोहाली। भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि वह टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों से मिल चुके हैं। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें बुधवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

राठौर ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "टीम के साथ बातचीत अच्छी रही है। मैं काफी लंबे समय से इस पेशे में हूं। मैंने टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की है। कुछ भी मुश्किल नहीं है। मुझे टीम के साथ समायोजित होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं ऐसा कर लूंगा।"

पिछले कुछ समय से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने बल्लेबाजी शॉट को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा है कि फीयरलेस क्रिकेट और केयरलेस क्रिकेट में काफी अंतर होता है।

उन्होंने कहा, "सभी युवा खिलाड़ियों को इस बात को समझने की जरूरत है कि फीयरलेस क्रिकेट और केयरलेस क्रिकेट में अंतर होता है। टीम चाहती है वे बिना किसी डर के क्रिकेट खेलें। हम चाहते हैं कि पंत उन शॉट्स को खेलें, जो उन्हें खास बनाते हैं। लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई बल्लेबाज लापरवाह बने।"

यह पूछे जाने पर कि क्या रोहित शर्मा टेस्ट में ओपनिंग की समस्या का हल कर सकते हैं, बल्लेबाजी कोच ने कहा, "मैं सोचता हूं कि वह किसी भी टीम के लिए बहुत अच्छा खिलाड़ी है। सभी ने इस बात का समर्थन किया है कि रोहित शर्मा को ओपन करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, " वह सीमित ओवरों के शानदार सलामी बल्लेबाज हैं,इसलिए ऐसा कुछ नहीं है कि वह टेस्ट में सफल नहीं हो सकते हैं। अगर उन्होंने टीम के गेम प्लान को सही से निभा लिया तो ये टीम के लिए और उनके लिए काफी अच्छा होगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement