Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एक साल पहले तक ऋषभ पंत को धोनी का रिप्लेसमेंट नहीं मानते थे लारा, अब दिया ये बड़ा बयान

एक साल पहले तक ऋषभ पंत को धोनी का रिप्लेसमेंट नहीं मानते थे लारा, अब दिया ये बड़ा बयान

ब्रायन लारा ने कहा "ऋषभ पंत के लिए मैं एक साल पहले ना कहता, लेकिन मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज उन्होंने आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारियों को समझा है।"

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 07, 2020 14:28 IST
Rishabh Pant Replacement Of MS Dhoni In Indians Cricket Team Brian Lara KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rishabh Pant Replacement Of MS Dhoni In Indians Cricket Team Brian Lara KL Rahul

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है कि भारतीय टीम में एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट के लिए ऋषभ पंत प्रबल दावेदार है। लारा ने कहा कि अगर उनसे यह सवाल एक साल पहले किया जाता तो वह इसके लिए मना करते, लेकिन आईपीएल में पंत की परफॉर्मेंस और जिम्मेदाराना अंदाज को देखकर उन्होंने कहा कि वही धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में सही है।

मौजूदा समय में पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने 5 मैचों में 42 से अधिक की औसत से 171 रन बनाए हैं। भारतीय टीम में पंत अपनी जगह खो चुके हैं और उनकी जगह अब केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें - MI vs RR : आईपीएल में पहला विकेट लेने के बाद कार्तिक त्यागी के दिमाग में सबसे पहले आई थी ये चीज

ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा "ऋषभ पंत के लिए मैं एक साल पहले ना कहता, लेकिन मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज उन्होंने आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारियों को समझा है। उन्होंने रन बनाने का भार अपने ऊपर लिया और वह अपनी इनिंग बिल्ड कर रहे हैंं ताकी वह बड़ी पारी खेल सकें। अगर इसी तरह वह खेलते हैं तो मुझे लगता है कि वो ही प्रबल दावेदार होंगे।"

लारा ने इसी के साथ कहा कि केएल राहुल पर विकेटकीपिंग का भारत नहीं डालना चाहिए।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : क्यों पिता को बीमार हालत में छोड़कर आईपीएल खेलने आए बेन स्टोक्स? खुद किया ये बड़ा खुलासा

लारा ने आगे कहा "मैं ये कहना चाहूंगा कि जब भारतीय टीम की बात आती है तो केएल राहुल पर विकेटकीपिंग का भार नहीं डाला जाना चाहिए। वह एक शानदार बल्लेबाज है और मुझे लगता है कि उसे अपना ध्यान रन बनाने पर लगाना चाहिए।"

संजू सैमसन के बारे में लारा ने कहा "संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह विकेटकीपिंग कर सकता है। यह उसका मुख्य काम है। वह अच्छा खिलाड़ी है और शारजाह में उसने अच्छी पारियां खेली। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अच्छे गेंदबाजी आक्रमण और जीवंत विकेट पर उसकी तकनीक में थोड़ा खामी है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement