Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पंत को दबाव से खुद निपटना होगा, धोनी बनने में लग जाएंगे 15 साल: गांगुली

पंत को दबाव से खुद निपटना होगा, धोनी बनने में लग जाएंगे 15 साल: गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान पर ‘धोनी, धोनी’ सुनने की आदत डालकर भारत के लिये खेलने के दबाव से निपटने का अपना तरीका खुद तलाशना होगा।

Reported by: Bhasha
Updated : December 06, 2019 15:10 IST
BCCI
Image Source : AP पंत को दबाव से खुद निपटना होगा, धोनी बनने में लग जाएंगे 15 साल: गांगुली

कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान पर ‘धोनी, धोनी’ सुनने की आदत डालकर भारत के लिये खेलने के दबाव से निपटने का अपना तरीका खुद तलाशना होगा। सीमित ओवरों के प्रारूप में पिछले कुछ अर्से से लगातार खराब प्रदर्शन के कारण 22 बरस के पंत आलोचना के घेरे में है।

कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि उनका बचाव किया है। कोहली ने गुरूवार को कहा कि पंत को इस कदर अलग थलग नहीं करना चाहिये कि वह मैदान पर उतरते ही नर्वस होने लगे। उन्होंने हाल ही में घरेलू श्रृंखला में पंत के मैदान पर गलतियां करने पर धोनी के नाम के नारे लगाने के प्रशंसकों के कदम को अपमानजनक बताया।

गांगुली ने इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘ पंत के लिये यह अच्छा है। उसे इसकी आदत डाल लेनी चाहिये। उसे यह सुनने दीजिये और इससे निपटने का तरीका तलाशने दीजिये। उसे खुद इस दबाव से निकलने का रास्ता बनाना होगा।’’

उन्होंने धोनी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई की योजना का खुलासा करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पंत को अगला धोनी बनने के लिये अगले 15 साल लगातार अच्छा खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘धोनी जैसे खिलाड़ी रोज पैदा नहीं होते। पंत को वह हासिल करने में 15 साल लगेंगे जो धोनी ने हासिल किया है।’’

गांगुली ने कहा, ‘‘धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिये जो कुछ किया है, बीसीसीआई उन्हें कितना भी धन्यवाद दे, हम होगा। हम विराट, चयनकर्ताओं से बात कर रहे हैं। धोनी के भविष्य पर समय आने पर बात करेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement