Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Video : एंडरसन की गेंद पर पंत ने मारा 'रिवर्स स्वीप' तो अंग्रेज दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल

Video : एंडरसन की गेंद पर पंत ने मारा 'रिवर्स स्वीप' तो अंग्रेज दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल

विश्व क्रिकेट में चारो ओर रिषभ पंत की बल्लेबाजी के चर्चे हो रहे हैं। जिसमें इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी पंत की तारीफों में पुल बाँध दिए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 06, 2021 13:23 IST
Rishabh Pant
Image Source : TWITTER- @BCCI Rishabh Pant 

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत मैच के हीरो रहे। उन्होंने आकर्षक शॉट्स के साथ शतक मारते हुए सभी का दिल जीता। यही कारण है कि अब विश्व क्रिकेट में चारो ओर रिषभ पंत की बल्लेबाजी के चर्चे हो रहे हैं। जिसमें इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी पंत की तारीफों में पुल बाँध दिए हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पंत की बल्लेबाजी के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलने के चार नियम बताए हैं। उन्होंने ट्वीटर पर कहा, "टेस्ट क्रिकेट में इन चार चीजों के साथ खेलना चाहिए। शांति, स्पष्टता, डिफेन्स पर भरोसा और अटैक करने का सही समय। ये सभी चीजें पंत में दिखाई दी। शानदार पंत!"

वहीं इंग्लैंड के एक और अन्य पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ट्वीट करते हुए कहा, "जब बल्लेबाज कहते हैं कि उनका यही खेलना का तरीका है तो वह चीज मुझे पागल कर देती है। पंत ने एक ही पारी में दिखाया कि यह सब एकदम बकवास है। स्थिति के हिसाब से खेलो।" जबकि केविन पीटरसन ने कहा, "पंत ने ब्रिसबेन को बैकअप किया। पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं।"

ये भी पढ़े - IND vs ENG : पिच की आलोचना करने वालों को सुनील गावस्कर ने कहा 'चल फुट', देखें मजेदार वीडियो

गौरतलब है कि पंत ने मैच के दूसरे दिन 101 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें जेम्स एंडरसन ने चलता किया। हालंकि जब तक वो आउट होते तब तक उन्होंने एंडरसन के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार रिवर्स स्वीप शॉट खेला था। जिसे फैंस देखते ही रह गए थे। इस तरह पंत के उस शॉट पर इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रू फ्लिंटाफ ने ट्वीट करते हुए शानदार 'शॉट' कहा है। जबकि इसका विडियो भी उन्होंने शेयर किया है। 

ये भी पढ़ें - IND v ENG : गिलक्रिस्ट के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

वहीं मैच की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (101) के करियर के तीसरे शतक और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 60) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 294 रनों के स्कोर के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत को 89 रनों की लीड मिल चुकी है। स्टम्प्स तक सुंदर ने 117 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए थे जबकि अक्षर पटेल 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement