चेन्नई। भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में जैक लीच के जमकर धुर्रे उड़ाये थे जिसके बाद इंग्लैंड के इस स्पिनर का विश्वास इस कदर डगमगा गया था कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह फिर से क्रिकेट खेलना चाहेंगे। पहली बार भारत के दौरे पर आये बायें हाथ के स्पिनर की पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पंत ने जमकर धुनाई की लेकिन उन्होंने अगले दो दिन अच्छी वापसी की तथा छह विकेट लेकर इंग्लैंड की 227 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी।
ये भी पढ़ें - PAK vs SA 1st T20I : पहली गेंद पर रन आउट हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, वीडियो हुआ वायरल
लीच ने स्काई स्पोर्ट्स में लिखा है,‘‘यह मेरा भारत का पहला दौरा है और शुरुआत बेहद कड़ी रही। पहले टेस्ट मैच में जीत के दौरान कई तरह की भावनाओं से गुजरा और मुझे लगता है कि यही वजह है कि हम क्रिकेट को इतना पसंद करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे दिन आठ ओवर में 77 रन गंवाने के बाद मुझे यकीन नहीं था कि मैं फिर से क्रिकेट खेलना चाहूंगा इसलिए मुझे वास्तव में गर्व है कि मैंने वापसी की और टीम की जीत में योगदान दिया।’’
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल
लीच ने कहा,‘‘कौन सोच सकता है कि खेल आपको इतना कड़ा अहसास देगा जबकि हमने मैच 227 रन से जीता।’’
उनके विकेटों में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था जो एक शानदार गेंद थी जिसका बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था।
ये भी पढ़ें - BAN vs WI 2nd Test : नक्रुमाह बोनेर का अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने पहले दिन 5 विकेट खोकर बनाए 223 रन
लीच ने कहा,‘‘चौथे दिन के आखिर में मैंने जिस गेंद पर रोहित शर्मा को आउट किया था उसको मैं आगामी मैचों में भी ध्यान में रखूंगा। मुझे उन जैसे बल्लेबाज को शानदार गेंद पर आउट करके अच्छा लगा।’’
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को अगले तीन मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खलेगी जो इंग्लैंड की रोटेशन नीति के कारण स्वदेश लौट गये हैं।
लीच ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर आगामी सप्ताहों में हमें जोस की कमी खलेगी जो कि विश्राम के लिये स्वदेश लौट गये हैं।’’