Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टिम पेन के साथ हुई स्लेजिंग पर पहली बार बोले पंत, बताया इससे मिलती है पॉजिटिविटी

टिम पेन के साथ हुई स्लेजिंग पर पहली बार बोले पंत, बताया इससे मिलती है पॉजिटिविटी

ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान में हुई छींटाकशी का टेलीविजन दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया जिस पर इस भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाये रखने में मदद मिली। 

Reported by: Bhasha
Published : January 04, 2019 18:40 IST
Rishabh Pant, Tim Paine and Ajinkya Rahane
Image Source : GETTY IMAGE Rishabh Pant, Tim Paine and Ajinkya Rahane

सिडनी। ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान में हुई छींटाकशी का टेलीविजन दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया जिस पर इस भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाये रखने में मदद मिली। 

मौजूदा श्रृंखला की आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा जिससे पेन और पंत के बीच दिलचस्प छींटाकशी रिकॉर्ड हो गयी। इसके बाद पंत की एक तस्वीर वायलर हुई जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन की पत्नी और बच्चों के साथ दिखे। पंत ने कहा कि उन्हें स्टंप माइक चालू रखने से कोई शिकायत नहीं है। 

पंत ने कहा,‘‘यह (छींटाकशी) अपने आप को सकारात्मक और व्यस्त रखने का एक तरीका है। जब आप लंबे समय तक मैदान में होते है तो हर किसी का शरीर थक जाता है ऐसे में आपको खुद को सकारात्मक और एकाग्र रखने की जरूरत होती है। मेरा यही तरीका है और यह मेरे लिए काम भी करता है। इसलिए मैं ऐसा करता हूं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘खिलाड़ी के तौर पर मैं इसके (स्टंप माईक चालू रखने) बारे में नहीं सोचता हूं। उस समय मुझे जो भी समझ आया मैंने बोल दिया। मेरा यही एक तरीका है।’’ मेलबर्न टेस्ट के दौरान पेन बल्लेबाजी कर रहे पंत को कहा था,‘‘ एम एस वनडे टीम में लौट आया है । इस बच्चे को होबार्ट हरीकेंस भेज देना चाहिये । इससे होबार्ट जैसे खूबसूरत शहर में छुट्टियां बिताने का मौका भी मिलेगा । क्यो तुम बच्चे खिला सकते हो । मैं अपनी पत्नी को सिनेमा ले जाऊंगा और तब तक तुम मेरे बच्चे खिलाना।’’ 

जिसके अगले दिन पंत ने उन्हें माकूल जवाब दिया। पंत ने सिली प्वाइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल से पेन की तरफ इशारा करते हुए कहा ,‘‘ हमारे बीच आज नया मेहमान है । मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है।’’ उस समय गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा से उसने कहा ,‘‘ इसको (पेन को) आउट करने के लिये ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। उसे बात करना पसंद है और वही कर सकता है ।बस बकबक।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement