वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइन और इंग्लैंड दौरे के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने के बाद शॉ ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी विस्फोटक अंदाज में रन बनाए हैं, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नजर अंदाज किया है।
अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ को अनफिट करार देते हुए कहा है कि उन्हें ऋषभ पंत की तरह कुछ वजन कम करने की जरूरत है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बीसीसीआई सूत्र ने कहा "21 साल की उम्र के हिसाब से पृथ्वी विकेटों के बीच काफी धीमें हैं। उन्हें कुछ किलो वजन घटाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में भी फील्डिंग के दौरान उन्हें एकाग्रता के मुद्दे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद काफी मेहतन की। उनके पास ऋषभ पंत के रूप में उदहारण है। अगर पंत कुछ महीनों में अपना वजन घटा सकते हैं तो पृथ्वी भी ऐसा कर सकते हैं।"
उन्होंने आगे काह "उन्होंने अपनी इस फॉर्म को आगे कई टूर्नामेंट में जारी रखना होगा। कई बार उन्हें एक अच्छी सीरीज के आधार पर टीम में चुना गया था, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जूझते हुुए दिखाई दिए। वह अच्छा खिलाड़ी है जिसे लंबे समय तक नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।"
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइन और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), रिधिमान साहा (फिट होने पर)।
स्टैंडबाय : अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान , अर्जन नगवासवाला