भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की है। भारत ने दिन की शरुआत 99 रन से की थी और उस समय तीन ही विकेट गिरे थे, लेकिन 117 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने तीन और विकेट गंवा दिए। मैच के दूसरे दिन भारत ने अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का अभी तक विकेट खोया है। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने दो और कप्तान जो रूट ने एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें - पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक जड़ते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास
इसमें सबसे खास विकेट ऋषभ पंत का था क्योंकि जो रूट ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रूट की पहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर पंत डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर बेन फोक्स के दस्तानों में पहुंची। पंत को विश्वास नहीं हुआ था कि वह आउट हो गए हैं।
ये भी पढ़ें - मार्टिन गुप्टिल ने मचाया धमाल, दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया
आउट होने के बाद पंत ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अश्विन से डीआरएस के लिए पूछा, लेकिन अश्विन को पता था कि पंत आउट है इस वजह से उन्होंने डीआरएस खराब करने से मना कर दिया और पंत पवेलियन की ओर लौट गए। बाद में जब रिप्ले में देखा गया कि गेंद पंत के बल्ले पर लगी थी।
उल्लेखनीय है, पंत से पहले भारत ने अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का विकेट खोया। इन दोनों ही बल्लेबाजों को इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने से पहले रहाणे ने 7 और रोहित शर्मा ने 11 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें - मैक्सवेल ने बढ़ाई विराट कोहली की चिंता, बनने लगे हैं मीम्स
खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। क्रीज पर आर अश्विन के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।
बता दें, मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 112 रन पर ढेर कर दिया था। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 6, आर अश्विन ने 3 और इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया था।