Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले ऋषभ पंत बोले मैं रिकॉर्ड्स के लिए नहीं खेलता

सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले ऋषभ पंत बोले मैं रिकॉर्ड्स के लिए नहीं खेलता

पंत ने महज 32 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंद की नाबाद 116 रन की पारी में 12 छक्के और आठ चौके लगाये। टी20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 17, 2018 17:48 IST
 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

नई दिल्ली: दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने के बाद कहा, ‘‘ रन बनाते रहो, रिकॉर्ड खुद बन जाते हैं।’’ 

पंत ने महज 32 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंद की नाबाद 116 रन की पारी में 12 छक्के और आठ चौके लगाये। टी20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है। गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह कारनामा महज 30 गेंद में पूरा किया था। 

पंत के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड है, उन्होंने 2016 में 48 गेंद में सैकड़ा पूरा किया था। पंत से जब रिकॉर्ड बनाने की आदत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है, जब मुझे रिकार्ड के बारे में पता चलता है तो अच्छा लगता है। पिछले सत्र (2016-17) में भी मैं सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय बना था और इस सत्र में टी20 में ऐसा हुआ। तो हां, जब आपका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज होता है तो अच्छा लगता है।’’ 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा,‘‘ कोई रिेकार्ड के लिये नहीं खेलता। मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और ऐसे में अगर रिकार्ड बनते है तो ठीक है....विराट भाई (कोहली) की तरह, जो रन बनाते रहते हैं, मैं भी वैसा ही करना चाहता हूं। रिकॉर्ड तभी बनते है जब आप रन बनाते रहते हो, इसलिये अंत में अगर आप रन बनाते हो तो सबकुछ अच्छा है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement