Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : ऋषभ पंत ने तोड़ा युवराज-धोनी के 6 छक्कों का ये पुराना रिकॉर्ड, खेल डाली तूफानी पारी

IND vs ENG : ऋषभ पंत ने तोड़ा युवराज-धोनी के 6 छक्कों का ये पुराना रिकॉर्ड, खेल डाली तूफानी पारी

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 गेंदों पर 77 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 336 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 26, 2021 18:26 IST
Rishabh Pant breaks Yuvraj-Dhoni's old record of 6 sixes, playing stormy innings- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rishabh Pant breaks Yuvraj-Dhoni's old record of 6 sixes, playing stormy innings

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 गेंदों पर 77 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 336 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। पंत ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 7 छक्के लगाए और उन्होंने भारतीय सिक्सर किंग युवराज सिंह के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है।

आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेटरों की नहीं मिला 15 दिनों का ब्रेक

यह रिकॉर्ड है इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का। ऋषभ पंत से पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली 138 रन की नाबाद पारी के दौरान 6 छक्के लगाए थे। इस सूची में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 6 छक्कों के साथ मौजूद हैं। धोनी ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के लगाए थे।

IND vs ENG : ऋषभ पंत को आउट देकर अंपायर ने किया भारत के 4 रनों का नुकसान, जानें क्या है मामला?

इंग्लैंड के खिलाफ ODI की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

ऋषभ पंत - 7*

युवराज सिंह - 6
एमएस धोनी - 6
सचिन तेंदुलकर - 5
विराट कोहली - 5

IND v ENG, 2nd ODI : केएल राहुल ने ODI करियर का 5वां शतक जड़ते हुए बनाए ये खास रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इसी के साथ पहली 15 इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में श्रेयस अय्यर और नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी कर ली है। पंत ने अपने पहले 15 इनिंग में कुल 17 छक्के लगाए हैं। इस सूची में सबसे ऊपर हरफनमौला हार्दिक पांड्या 25 छक्कों के साथ मौजूद हैं।

ODI की पहली 15 इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

25: हार्दिक पांड्या
17: ऋषभ पंत *
17: श्रेयस अय्यर
17: नवजोत सिद्धू

बता दें, लोकेश राहुल (108), ऋषभ पंत (77) और कप्तान विराट कोहली (66) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 336 रन बनाए। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल के 114 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 108 रन, पंत के 40 गेंदों पर तीन चौकों और सात छक्कों के सहारे 77 तथा कोहली के 79 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रनों की बदौलत इंग्लैंड को 337 रनों का लक्ष्य दिया।

हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से 35 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि उनके भाई क्रुणाल पांड्या नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement