भारतीय टी20 और टेस्ट टीम के मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया जिसे महेंद्र सिंह धोनी 12 साल के टी20 करियर में दूर रहे। यह रिकॉर्ड है टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में पंत खराब शॉट का चयन कर आउट हुए थे जिसके बाद हर जगह उनकी आलोचना हो रही थी और अब तीसरे टी20 में वो पहले ही गेंद पर आउट हो गए। भारत के टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पंत से पहले कोई भी भारतीय विकेटकीपर पहली गेंद पर शून्य पर आउट नहीं हुआ था। पंत ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अपना नाम टी20 टीम से बाहर कर लिया था ताकि युवा ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिले। वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत ने एक मैच में 58 रन बनाए वहीं बाकी दो मैच में वो फेल रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला एक दम खामोश रहा।
भारत को अब फरवरी में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है अब देखने वाली बात यह होगी की उस सीरीज में धोनी वापसी टीम में आएंगे या भारतीय टीम पंत को और मौके देना चाहेगी।