भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अचाकन ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत कीपिंग करने पहुंच गए। दरअसल, हुआ यूं कि द.अफ्रीका फॉलोअन देने के बाद जब 27वां ओवर लेकर आए अश्विन की गेंद पर साहा चोटिल हो गए जिसके बाद फील्डिंग रिप्लेसमेंट के रूप में पंत को मैदान पर आना पड़ा।
रांची की पिच पर आज काफी दफा असमतल उछाल देखने को मिली। इस असमतल उछाल से भारतीय टीम को साहा के चोटिल होने का नुकसान हुआ, लेकिन ज्यादा खामियादा अफ्रीका को उठाना पड़ा।
इस असमतल उछाल की वजह से उनके लगातार विकेट गिरते रहे और साथ ही उनके सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को सिर पर चोट भी लगी।
फॉलोअन देने के बाद पारी के 9वें ओवर में उमेश यादव की तीखी बाउंसर को एल्गर पढ़ नहीं सके और गेंद सीधा उनके सिर पर जाकर लगी। इसके बाद कनकशन रिप्लेसमेंट के रूप में अफ्रीका की टीम में डे ब्रुइन को शामिल किया गया है।