Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रिकी पोंटिंग को आई 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स की याद, शेयर की ये ख़ास तस्वीर

रिकी पोंटिंग को आई 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स की याद, शेयर की ये ख़ास तस्वीर

रिकी पोंटिंग ने 1998 राष्ट्रमंडल खेलों ( कॉमनवेल्थ गेम्स ) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहनी जैकेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 03, 2020 19:18 IST
Ricky Ponting
Image Source : GETTY Ricky Ponting

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने 1998 राष्ट्रमंडल खेलों ( कॉमनवेल्थ गेम्स ) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहनी जैकेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जो कि तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, कुआलालम्पुर में खेले गए इस फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा गोल्ड मैडल जीता था।

पोटिंग की इस जैकेट पर उनके साथियों के हस्ताक्षर हैं। इस फोटो को ट्विटर पर साझा करते हुए पोंटिंग ने लिखा, "मुझे कुआलालम्पुर 1998 राष्ट्रमंडल खेलों की पुरानी जैकेट मिली। यह उन कुछ बड़े मंचों में से था जहां हम अच्छा नहीं कर पाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने हमें एकतरफा मात दी थी।"

ये भी पढ़ें : धोनी के सपोर्ट की वजह से रोहित शर्मा बन पाए इतने बड़े खिलाड़ी - गौतम गंभीर

इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों में कभी भी क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने दी सलाह, कोहली और रोहित को धोनी के इस रास्ते पर चलना होगा

( With agency input from Ians )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement