युवा विकेटकीपर ऋचा घोष आगामी महिला बिग बैश लीग से जुड़ने वाली सातवीं भारतीय क्रिकेटर बन गई जिन्होंने होबार्ट हरीकेंस के साथ करार किया। घोष का यह लीग में पहला सत्र होगा।
इससे पहले स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा (सिडनी थंडर्स), शेफाली वर्मा और राधा यादव (सिडनी सिक्सर्स), जेमिमा रौद्रिगेज और हरमनप्रीत कौर (मेलबर्न रेनेगाडेस) भी 2021 सत्र के लिये इस आस्ट्रेलियाई टी20 लीग से करार कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
इस सप्ताह अपना 18वां जन्मदिन मनाने वाली घोष ने पिछले साल त्रिकोणीय महिला टी20 सीरीज के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनका टी20 में स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर है।
उन्होंने टीम की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ मैं डब्ल्यूबीबीएल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं हरीकेंस को इस मौके के लिये धन्यवाद देना चाहती हूं और अपने नये साथी खिलाड़ियों से मिलने का इंतजार कर रही हूं।’’
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : अपने 'वादे' के पक्के निकले धोनी, सीजन-14 के प्लेऑफ में पहुंचते ही आलोचकों को दिया ऐसा जवाब !
घोष को लिजेले लिली की जगह शामिल किया गया है जिन्होंने लगातार खेलने, बबल और क्वारंटीन के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिये ब्रेक ले लिया है।