Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 1 ओवर ने इस भारतीय गेंदबाज को रातोंरात स्टार बना डाला, टीम इंडिया में भी मिली जगह

1 ओवर ने इस भारतीय गेंदबाज को रातोंरात स्टार बना डाला, टीम इंडिया में भी मिली जगह

आईपीएल के 11वें सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वो 10 मैचों में 13 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated on: May 08, 2018 20:51 IST
सनराइजर्स हैदराबाद- India TV Hindi
सनराइजर्स हैदराबाद

एक तरफ 22 गज की पट्टी पर सनराइजर्स के गेंदबाज़ नचा रहे थे, तो दूसरी तरफ विराट डगआउट में अपनी हार के गवाह बन रहे थे। 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने दुनिया को बताया कि आखिर क्यों वो सर्वश्रेष्ठ हैं क्यों उन जैसा कोई नहीं।

आखिरी ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए चाहिए थे महज 12 रन लेकिन भुवी ने बनने दिए सिर्फ और सिर्फ 6 रन। वैसे मैच को सनराइजर्स की तरफ पलटने में राशिद के रोल को भी भुलाया नहीं जा सकता। राशिद खान ने ना सिर्फ एबी डिविलियर्स का बेशकीमती विकेट लिया। यूसुफ पठान ने भी एक हाथ से इस बेशकीमती कैच को पकड़कर बैंगलोर खेमे में हलचल मचा दी। 

सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ कौल

राशिद और भुवी तो बड़े गेंदबाज़ है, लेकिन जिस तरह से सिद्धार्थ कौल इनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं, उसकी भी जितनी तारीफ की जाए कम है। सिद्धार्थ कौल ने मोईन अली को पहले अपनी इस तेज बाउंसर से डराया और फिर विकेट लेकर उस डर का पूरा फायदा भी उठाया। सिद्धार्थ टी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे अहम माना जाने वाला 19वां ओवर भी फेंका और क्या खूब फेंका। 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने सिर्फ 7 रन दिए। जबकि तब बैंगलोर को जीत के लिए 12 गेंद पर सिर्फ 19 रन चाहिए थे। सिद्धार्थ ने ना सिर्फ इस ओवर में सनराइजर्स की जीत पक्की कर दी बल्कि सलेक्टर्स का ध्यान अपना ओर खींचने में भी कामयाब रहे।

सिद्धार्थ आईपीएल के 11वें सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वो 10 मैचों में 13 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement