Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Record : श्रीलंका ने बिना छक्का जड़े वनडे इतिहास का बनाया सबसे बड़ा स्कोर

Record : श्रीलंका ने बिना छक्का जड़े वनडे इतिहास का बनाया सबसे बड़ा स्कोर

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम वनडे में बिना एक भी छक्का लगाए सबसे बड़ा स्करो खड़ा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 27, 2020 18:58 IST
Sri Lanka, West Indies, Sri lanka vs West Indies, SL vs WI, SL vs WI 2nd ODI, Record - India TV Hindi
Image Source : AP Sri Lanka, West Indies

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 161 रन से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 39.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो (127) और कुसल मेंडिस (119) ने शतकीय पारी खेली।

इस जीत के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। श्रीलंकाई टीम वनडे में बिना एक भी छक्का लगाए सबसे बड़ा स्करो खड़ा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने कुल 33 चौके लगाए।

इस दौरान फर्नांडो ने अपनी शतकीय पारी में कुल 10 चौके लगाए जबकि मेंडिस ने 12 बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। इस तरह इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 239 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी हुई। वनडे क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए श्रीलंका की तरफ से यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement