Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मांकडिंग विवाद को याद कर आर अश्विन ने दी लोगों को घर पर रहने की सलाह 'बाहर मत घूमों, घर पर रहो और सुरक्षित रहो'

मांकडिंग विवाद को याद कर आर अश्विन ने दी लोगों को घर पर रहने की सलाह 'बाहर मत घूमों, घर पर रहो और सुरक्षित रहो'

अश्विन ने उस विवाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'हाहाहा, किसी ने मुझे यह भेजा और कहा कि इस रन आउट को एक साल हो गया है।'

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 25, 2020 11:16 IST
Recalling the Mankanding controversy, R. Ashwin advised people to stay at home 'don't go out, stay a- India TV Hindi
Image Source : BCCI Recalling the Mankanding controversy, R. Ashwin advised people to stay at home 'don't go out, stay at home and be safe' 

भारतीय ऑफ स्पिन आर अश्विन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अपने ट्विटर अकाउंट का नाम भी बदला और लोगों को घर रहने की सलाह भी दी। अश्विन ने अब अपना ट्विटर अकाउंट का नाम 'लेट्स स्टे इनडोर इंडिया' रख लिया है।

इसी कड़ी में आज अश्विन ने आईपीएल 2019 में हुए मांकडिंग विवाद को याद कर लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है। अश्विन ने उस विवाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'हाहाहा, किसी ने मुझे यह भेजा और कहा कि इस रन आउट को एक साल हो गया है... अब जब देश लॉकडाउन हो गया है तो यह नागरिकों के लिए अच्छा है कि बाहर मत घूमों, घर पर रहो और सुरक्षित रहो।'

इससे पहले अश्विन ने ट्विट करते हुए कहा था "सभी तरह की जानकारी देख रहा हूं (विश्वासपात्र भी और घबराहट बढ़ाने वाली भी)। एक चीज निश्चित लगती है। अगले दो सप्ताह काफी अहम होने वाले हैं। भारत के हर शहर के लिए अगले दो सप्ताह खाली होने चाहिए क्योंकि अगर यह बीमारी फैलती है तो अफरा-तफरी मच जाएगी।"

उन्होंने लिखा, "हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि हमारी जनसंख्या काफी ज्यादा और बड़े हिस्से के पास जानकारी भी मौजूद नहीं है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement