![Recalling the Mankanding controversy, R. Ashwin advised people to stay at home 'don't go out, stay a](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारतीय ऑफ स्पिन आर अश्विन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अपने ट्विटर अकाउंट का नाम भी बदला और लोगों को घर रहने की सलाह भी दी। अश्विन ने अब अपना ट्विटर अकाउंट का नाम 'लेट्स स्टे इनडोर इंडिया' रख लिया है।
इसी कड़ी में आज अश्विन ने आईपीएल 2019 में हुए मांकडिंग विवाद को याद कर लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है। अश्विन ने उस विवाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'हाहाहा, किसी ने मुझे यह भेजा और कहा कि इस रन आउट को एक साल हो गया है... अब जब देश लॉकडाउन हो गया है तो यह नागरिकों के लिए अच्छा है कि बाहर मत घूमों, घर पर रहो और सुरक्षित रहो।'
इससे पहले अश्विन ने ट्विट करते हुए कहा था "सभी तरह की जानकारी देख रहा हूं (विश्वासपात्र भी और घबराहट बढ़ाने वाली भी)। एक चीज निश्चित लगती है। अगले दो सप्ताह काफी अहम होने वाले हैं। भारत के हर शहर के लिए अगले दो सप्ताह खाली होने चाहिए क्योंकि अगर यह बीमारी फैलती है तो अफरा-तफरी मच जाएगी।"
उन्होंने लिखा, "हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि हमारी जनसंख्या काफी ज्यादा और बड़े हिस्से के पास जानकारी भी मौजूद नहीं है।"