Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्पेन की शीर्ष ला लिगा टीम रीयाल मैड्रिड ने रोहित शर्मा को भेंट की जर्सी

स्पेन की शीर्ष ला लिगा टीम रीयाल मैड्रिड ने रोहित शर्मा को भेंट की जर्सी

रोहित शर्मा भारत में ला लिगा के ब्रांड एम्बेसडर हैं। रोहित इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। रोहित को न्यूजीलैंड दौरे पर चोट लगी थी जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 04, 2020 9:04 IST
Real Madrid, Rohit Sharma, Bernabeu, El Clasico, Barcelona, Real Madrid vs Barcelona- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK/REAL MADRID Rohit sharma

भारतीय  क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को स्पेन की शीर्ष ला लिगा (घरेलू फुटबॉल) टीम रीयाल मैड्रिड ने सैंटियागो बेर्नाबेयू में आधिकारीक जर्सी सौपी। लिमिटेड ओवरो में भारतीय टीम के उपकप्तान को टीम के संस्थागत संबंधों के निदेशक एमिलियो बटरगीनो सैंटोस ने यह जर्सी सौंपी। 

आपको बता दें कि यह स्टार बल्लेबाज भारत में ला लिगा के ब्रांड एम्बेसडर हैं। रोहित इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। रोहित को न्यूजीलैंड दौरे पर चोट लगी थी जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि रोहित भारत दौरे पर आ रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 12 मार्च को हिमचाल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च लखनऊ के इकाना स्टेडिमय में खेला जाएगी जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की तैयारी में जुट जाएंगे जिसकी शुरुआत 29 मार्च से हो रही है। रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और वह इस टीम के कप्तान भी हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement