भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को स्पेन की शीर्ष ला लिगा (घरेलू फुटबॉल) टीम रीयाल मैड्रिड ने सैंटियागो बेर्नाबेयू में आधिकारीक जर्सी सौपी। लिमिटेड ओवरो में भारतीय टीम के उपकप्तान को टीम के संस्थागत संबंधों के निदेशक एमिलियो बटरगीनो सैंटोस ने यह जर्सी सौंपी।
आपको बता दें कि यह स्टार बल्लेबाज भारत में ला लिगा के ब्रांड एम्बेसडर हैं। रोहित इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। रोहित को न्यूजीलैंड दौरे पर चोट लगी थी जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि रोहित भारत दौरे पर आ रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 12 मार्च को हिमचाल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च लखनऊ के इकाना स्टेडिमय में खेला जाएगी जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।
इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की तैयारी में जुट जाएंगे जिसकी शुरुआत 29 मार्च से हो रही है। रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और वह इस टीम के कप्तान भी हैं।