Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप खेलना बचपन का सपना, किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार: के एल राहुल

विश्व कप खेलना बचपन का सपना, किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार: के एल राहुल

के एल राहुल ने आईपीएल 2018 में 14 गेंदों में अर्धशतक ठोककर रिकॉर्ड बना डाला था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 01, 2018 16:17 IST
के एल राहुल
के एल राहुल

आईपीएल 2018 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरने वाले के एल राहुल की टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं है। राहुल ओपनिंग करते हैं और रोहित शर्मा, शिखर धवन के रहने से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाती। हालात अगर यही रहे तो राहुल 2019 विश्व कप में भी नहीं खेल सकेंगे। लेकिन राहुल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 2019 विश्व खेलना उनके बचपन का सपना है और वो इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। राहुल ने कहा, 'मेरा बचपन से सपना रहा है कि मैं विश्व कप खेलूं। अगर टीम मैनेजमेंट मुझसे चौथे नंबर पर खेलने को कहता है तो मैं उस जगह पर भी खेलने को तैयार हूं क्योंकि कुछ भी भारत के लिए खेलने से बड़ा नहीं है।'

राहुल ने ये भी उम्मीद जताई कि उनकी फॉर्म वनडे में भी जारी रहेगी। राहुल ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि मैंने जिस तरह की बल्लेबाजी आईपीएल में की है मैं उसे वनडे में भी जारी रख पाऊंगा। फिलहाल मेरा लक्ष्य सिर्फ भारत के लिए खेलने का है और मुझे इससे कोई मतलब नहीं है कि मैं भारत के लिए ओपन करूं या फिर चौथे नंबर पर खेलूं। मैं जब तक रन बनाता रहूंगा, तब तक मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। अगर टीम मैनेजमेंट मुझे चौथे नंबर पर खेलने के लिए कहेगा तो मुझे ये चुनौती मंजूर है।'

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में चौथा नंबर एक पहेली बना हुआ है। साल 2015 से लेकर अब तक भारतीय टीम ने लगभग 10 खिलाड़ियों को इस नंबर पर जगह दी है। लेकिन कोई भी अपना स्थान पक्का नहीं कर सका है। ऐसे में हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट राहुल को भी इस नंबर पर आजमाए। राहुल ने आईपीएल 2018 में 13 पारियों में 659 रन बनाए थे। जिसमें 14 गेंदों में तूफानी अर्धशतक भी शामिल था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement