Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत को एशिया कप जिताने के बाद रोहित शर्मा की हुंकार, कहा- फुल टाइम कप्तान बनने के लिए तैयार

भारत को एशिया कप जिताने के बाद रोहित शर्मा की हुंकार, कहा- फुल टाइम कप्तान बनने के लिए तैयार

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 29, 2018 14:18 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP Rohit Sharma

रोहित शर्मा का कार्यवाहक कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने साफ कर दिया है कि जब भी मौका मिलेगा वो ‘फुल टाइम’ कप्तानी के लिए तैयार रहेंगे। रोहित के नेतृत्व में भारत ने 2 से ज्यादा देशों वाले दो टूर्नामेंट (श्रीलंका में टी20 ट्राई सीरीज और अब एशिया कप) में जीत हासिल की है। तीन बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित से जब पूछा गया कि क्या वो भविष्य में लंबे समय की कप्तानी के लिए तैयार हैं? इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘निश्चित रूप से, हमने हाल में जीत दर्ज की। इसलिए मैं निश्चित तौर पर कप्तानी के लिए तैयार हूं। जब भी मौका मिलेगा मैं तैयार रहूंगा।’’

कार्यवाहक कप्तान के लिए काफी चुनौतियां होती हैं और रोहित ने भी इसे स्वीकार किया और साथ ही कहा कि मुख्य उद्देश्य ये होता है कि सभी खिलाड़ी टीम में अपने स्थान के बारे में सोचे बिना ही स्वतंत्रता से खेलें। उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है तो ये किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। निश्चित रूप से वो वापसी करेंगे और कुछ खिलाड़ियों को हटना पड़ेगा। हर टीम ऐसा कर रही है और खिलाड़ी भी इसे समझते हैं।’’ 

रोहित ने कहा, ‘‘ये उन पर निर्भर करता है कि जब भी उन्हें मौका मिले, वो इस मौके का पूरा फायदा उठाएं। लेकिन हमारे लिए कप्तान के तौर पर मैं और हमारे कोच को सुनिश्चित करना होता है कि वो मैदान में जाकर बिना किसी दबाव के अपना खेल खेलें।’’ आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी सीरीज हारी नहीं है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement