Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ v IND: टीम के हित में कप्तानी छोड़ने को भी तैयार है केन विलियमसन

NZ v IND: टीम के हित में कप्तानी छोड़ने को भी तैयार है केन विलियमसन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद आलोचना झेल रहे केन विलियमसन ने गुरूवार को संकेत दिया कि टीम के हित में होने पर वह न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : January 23, 2020 16:08 IST
NZ v IND: टीम के हित में...
Image Source : GETTY IMAGES NZ v IND: टीम के हित में कप्तानी छोड़ने को भी तैयार है केन विलियमसन

आकलैंड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद आलोचना झेल रहे केन विलियमसन ने गुरूवार को संकेत दिया कि टीम के हित में होने पर वह न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं। यह पूछने पर कि क्या वह अभी भी तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना चाहते हैं, विलियमसन ने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से यह सोचना रहा है कि टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ क्या है। यदि ऐसा लगता है कि टीम के लिये यही अच्छा है तो मैं इसके लिये तैयार हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम को सही दिशा में ले जाने वाली हर बात के लिये मैं तैयार हूं। यह कोई निजी बात नहीं, टीम की बात है।’’ विलियमसन ने कहा कि पिछली नाकामियों को भुलाकर अब उनकी टीम को भारत के खिलाफ श्रृंखला पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपको आगे बढते रहना होगा। शेड्यूल ऐसा है कि चुनौतियां काफी तेजी से और बड़ी होती है। हमारे सामने भारत जैसी टीम है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है लेकिन टी20 में अलग है। हम इस चुनौती के लिये तैयार हैं।’’

कीवी कप्तान ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना सबक जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद थोड़ा ब्रेक मिला जो अच्छा है। आप कभी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होते और इस तरह की हार के बाद और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।’’

न्यूजीलैंड को पिछले साल भारत ने वनडे श्रृंखला में हराया लेकिन उसके बाद उन्होंने टी20 श्रृंखला जीती। भारतीय टीम घरेलू सत्र में लगातार अपराजेय रही है और यहां भी जीत के इरादे से उतरेगी। उन्होंने कहा, ‘‘छोटे मोटे सुधार की बात है। कई बार अच्छे या बुरे दिन आते हैं जिनके बाद वापसी करना अहम होता है। हम इससे सबक लेकर बेहतर खेल दिखायेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और आईपीएल से उसे काफी अच्छे क्रिकेटर मिले हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट स्पर्धाओं में से एक है। इसकी वजह से भारत के पास इतने सारे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement