Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 8 : डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स का फैसला आज

IPL 8 : डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स का फैसला आज

बेंगलुरू: दिल्ली डेयरडेविल्स भले खुद अब प्लेऑफ में जगह पक्की न कर सके, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का काम वह जरूर बिगाड़ सकती है। ऐसे में रविवार को जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स

IANS
Updated : May 17, 2015 12:10 IST
IPL 8 : डेयरडेविल्स के...
IPL 8 : डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स का फैसला आज

बेंगलुरू: दिल्ली डेयरडेविल्स भले खुद अब प्लेऑफ में जगह पक्की न कर सके, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का काम वह जरूर बिगाड़ सकती है। ऐसे में रविवार को जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल-8 का अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेंगे तो संभावनाओं और आंकड़ों को दूर रखते हुए वे यह मैच जीतकर सीधे-सीधे प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स 13 मैचों से 15 अंक हासिल कर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि इतने ही मैच खेलकर मात्र 10 अंक हासिल कर सकी डेयरडेविल्स टीम का बाहर जाना तय है।

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स पिछले चार संस्करणों से लीग दौर पार नहीं कर सके हैं।

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स के शीर्ष बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स इस समय आईपीएल-8 की एकमात्र ऐसी टीम है जिसके तीन बल्लेबाज 400 से अधिक का व्यक्तिगत स्कोर कर चुके हैं।

पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कोहली 13 मैचों में 480 रन बना चुके हैं तथा टीम के सर्वोच्च स्कोरर हैं।

कोहली के बाद आईपीएल-8 में दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के 446 तथा कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 422 रन बना चुके हैं।

गेंदबाजी में भी टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 18 विकेट के साथ आईपीएल-8 में सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो (20 विकेट) से पीछे हैं, जबकि युजवेंद्र चहल (17 विकेट) भी शीर्ष पांच गेंदबाजों में बने हुए हैं।

दूसरी ओर अगर डेयरडेविल्स की बात की जाए तो लगातार तीसरे संस्करण में उनका खराब दौर जारी है और उनका एकमात्र उद्देश्य अब जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना होगा।

युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयष अय्यर डेयरडेविल्स के लिए सतत प्रदर्शन करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। अय्यर 13 मैचो में चार अर्धशतकीय पारियों के साथ 413 रन बना चुके हैं।

टीम (संभावित) :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मानविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, एस. बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।

दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement