इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन इस साल यूएई में किया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इससे पहले इस टूर्नामेंट को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच चुकी है और उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी लेकिन इस बीच यूएई के वातावरण के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल यूएई में दिन के समय काफी गर्मी और उमस का मौसम होता है। ऐसे में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- शमी को जन्मदिन के मौके पर कप्तान विराट कोहली ने दी इस खास अंदाज में बधाई
इस गर्मी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी परेशान हैं। यूएई में टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीर पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने गर्मी और उमस का अपने कैप्शन में जिक्र किया।
कोहली ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं जबकि तीसरी और आखिरी तस्वीर में वह बाथ टब में नहाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी को 2004 के पाकिस्तान दौरे पर खिलाना चाहते थे सौरव गांगुली, जॉन राइट ने किया खुलासा
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और यह 10 नवंबर तक खेली जाएगी। इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
ऐसे में अब बीसीसीआई ने इस लीग को यूएई में कराने का फैसला किया है। यूएई में खिलाड़ी सुरक्षा घेरे के बबल में रहकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।