जैविक रूप से सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्ल्घंन के बाद घरेलू क्रिकेट से बाहर किये गये पाकिस्तानी स्पिनर रजा हसन ने अपने बर्ताव के लिये माफी मांगी है कि और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अपील की कि उन्हें कायदे आजम ट्रॉफी के बचे हुए मैचों में भाग लेने दिया जाये।
पीसीबी के हाई परफोरमेंस सेंटर ने हसन को बाहर कर दिया था जब वह टीम प्रबंधन या मेडिकल पैनल को सूचित किये बिना कराची में टीम होटल से छोड़कर चले गये थे। हाई परफोरमेंस सेंटर घरेलू क्रिकेट के सभी मामलों को देखता है।
पाकिस्तान के लिये एक वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके 28 वर्षीय हसन को घर भेज दिया गया। अब उन्होंने हाई परफोरमेंस सेंटर के निदेशक नदीम खान से अधिकारिक रूप से माफी मांगी और उन्हें फिर से वापसी की अनुमति देने की अपील की है।
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘रजा ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लघंन के लिये न सिर्फ माफी मांगी है बल्कि वादा भी किया कि अगर उन्हें एक और मौका दिया जाता है तो वह कभी भी बोर्ड को शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे।’’