Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेटर जडेजा की पत्नी को कांस्टेबल ने बाल पकड़कर घसीटा था

क्रिकेटर जडेजा की पत्नी को कांस्टेबल ने बाल पकड़कर घसीटा था

घटना के कथित चश्मदीद विजयसिंह चावड़ा के दावे के अनुसार पुलिसकर्मी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा जडेजा को बुरी तरह मारा था. उनके अनुसार 'पुलिसकर्मी ने रीवा को बेरहमी से मारा और बहस के दौरान उसके बाल तक खींचे.

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 24, 2018 10:05 IST
Riva, Jadeja
Riva, Jadeja

अहमदाबाद: घटना के कथित चश्मदीद विजयसिंह चावड़ा के दावे के अनुसार पुलिसकर्मी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा जडेजा को बुरी तरह मारा था. उनके अनुसार 'पुलिसकर्मी ने रीवा को बेरहमी से मारा और बहस के दौरान उसके बाल तक खींचे. हमने उसे (रीवा को) उससे बचाया. बता दें कि ये घटना सोमवार को हुई थी. 

पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने कार दुर्घटना के बाद रीवा से कथित तौर पर हाथापाई की था. पुलिस ने इस मामले में कॉन्स्टेबल सजाय अहीर को हिरासत में लेकर निलंबित कर दिया है. 

जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने बताया कि यह घटना जामनगर में सारू सेक्शन रोड पर हुई थी. रीवा जडेजा की कार से कथित तौर पर कॉन्स्टेबल की मोटरसाइकिल को टक्कर लगी थी. उन्होंने कहा, 'रीवा जडेजा की कार की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने उनसे हाथापाई की. हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.'

उधर, रीवा की मां प्रफुल्लाबा ने सरकार व पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि कांस्टेबल की बाइक उनकी कार से टकरा गई, जिससे वह गिर गया था. इस बात से गुस्साए कांस्टेबल संजय सोलंकी ने कार चला रही रीवाबा के बाल पकड़कर उन्हें कार से बाहर खींच लिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ का भी प्रयास किया. उन्होंने शिकायत में कांस्टेबल में वर्दी के रौब व जामनगर में बढती गुंडागर्दी पर चिंता व्यक्त की है.

प्रफुल्लाबा ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि सोमवार शामको जब वे अपने पुत्री रीवाबा व दोहिती निध्यता के साथ जामनगर स्थित घर जाने को निकले थे. शाम को करीब सात बजे जामनगर पुलिस मुख्यालय के पास एक बाइक सवार ड्राइवर साइड से ओवरटेक करते हुए आगे बढा तो बाइक कार से टकरा गई जिससे वह नीचे गिर गया. इसके बाद बाइक चालक संजय सोलंकी जो खुद को पुलिस में कांस्टेबल बताते हुए रीवाबा के साथ गाली गलौच करते हुए उसके सिर के बाल पकड़ लिए तथा उसे बाहर खींच लिया. संजय ने रीवाबा के साथ छेडछाड का भी प्रयास किया. इस घटना के बाद आसपास के लोग व पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बीच बचाव किया.

सोमवार को देर रात्रि ही पुलिस ने संजय की धरपकड की कार्यवाही शुरु कर दी थी, मंगलवार को उसे सस्पेंड कर दिया तथा जामनगर से स्थानांतरित करने के आदेश भी जारी कर दिए. उधर रीवाबा के पिता व पति शहर से बाहर होने के कारण यहां उपस्थित नहीं हो सके लेकिन रीवाबा की मां व क्रिकेटर रवीन्दर जाडेजा की सास प्रफुल्लाबा ने बताया कि घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इसकी गंभीरता को देखते हुए हस्तेक्षेप किया तथा जिला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की धरपकड की. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement