न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड् टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने से पहले भारतीय टीम इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मुकाबला में शुभमन गिल और ऋषभ पंत पहले ही बड़ी पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुके हैं, वहीं इंट्रा स्क्वाड मैच के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया। जडेजा ने 76 गेंदों पर 54 रन की नाबाद पारी खेलकर यह बता दिया कि वह इंग्लैंड की परिस्थिति में बल्लेबाजी करने में कितने सक्षम है। जडेजा का यह प्रदर्शन देख न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की जरूर नींद उड़ गई होगी।
जडेजा से पहले ऋषभ पंत ने 94 गेंदों पर 121 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं शुभमन गिल ने 85 रन बनाए थे। वहीं केएल राहुल और रोहित शर्मा भी लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे।
इस इंट्रा स्क्वाड मैच में फैन्स को एक ऐसी चीज भी देखने को मिली जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं लगाई थी। इंग्लैंड की परिस्थिति का फायदा उठाने के लिए कप्तान विराट कोहली खुद गेंदबाजी में हाथ आजमाते दिखे।
बीसीसीआई ने विराट कोहली की गेंदबाजी का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में विराट इन स्विंग गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। विराट की यह कला देख हर कोई हैरान था। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में या फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया कहीं फंसती है तो हम विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की करें तो 18 जून को यह मुकाबला साउथहैंपटन में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को मेजबान इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट सीरीज में मात दी है। इस जीत से कीवी खिलाड़ियों का मनोबल जरूर बढ़ेगा और वह पॉजिटिव इंटेंट के साथ भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरेगा। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया।