भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के घुटने का एहतियाती स्कैन शनिवार को लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया है। जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच में 32 ओवर की गेंदबाजी की थी और दोनों पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4 और 30 रन बनाए।
बुधवार को पहले दिन के खेल के दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पर हसीब हमीद के एक शॉट को रोकने की कोशिश करते हुए जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी।
यह भी पढ़ें- प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के सवाल पर बोले विराट कोहली 'यह हमारा खेलने का तरीका नहीं है'
कुछ देर बाद वह मैदान से बाहर चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही लौट आए। उन्होंने अपने 32 ओवरों में इंग्लैंड की एकमात्र पारी के दौरान दो विकेट लिए।
जडेजा को एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में चुना गया है।
यह भी पढ़ें- ENG v IND : इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
उनकी बल्लेबाजी क्षमताओं के कारण उन्हें अश्विन से अधिक तरजीह दी गई। हालांकि, मौजूदा सीरीज में अब तक उनकी वापसी अच्छी नहीं रही है।