दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और स्कॉटलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा लिया है। खबर लिखे जाने तक स्कॉटलैंड ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए हैं। इन 5 विकेट में से तीन विकेट जडेजा के तो एक-एक विकेट मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के हैं।
रविंद्र जडेजा ने अपने विकेट का खाता पावरप्ले के आखिरी ओवर में खोला। अपना पहला ओवर डालने आए जडेजा ने तीसरी गेंद पर बेरिंग्टन को क्लीन बोल्ड करके लिया, वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मैथ्यू क्रॉस को LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जडेजा ने अपना तीसरा विकेट 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिया। इस दौरान उन्होंने लिस्ट को LBW आउट किया।
जडेजा का बॉलिंग फिगर काफी कमाल का रहा है। अभी तक डाले तीन ओवरों में उन्होंने 9 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ जडेजा के प्रदर्शन की तारीफ हर जगह हो रही है।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली पहली बार अपने जन्मदिन पर टॉस जीते हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है, शार्दुल ठाकुर की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। भारत आज तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरा है।
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (सी), मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह