Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले टेस्ट में हमारे और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बराबरी का: आर अश्विन

पहले टेस्ट में हमारे और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बराबरी का: आर अश्विन

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मुश्किल में डालने के बाद भी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मुकाबला बराबरी पर है और हर रन काफी महत्वपूर्ण होगा।

Reported by: Bhasha
Published on: December 07, 2018 19:42 IST
टीम इंडिया- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES टीम इंडिया

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मुश्किल में डालने के बाद भी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मुकाबला बराबरी पर है और हर रन काफी महत्वपूर्ण होगा। भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को दूसरे दिन सात विकेट पर 191 रन बनाने दिये। इससे पहले दिन की पहले ही गेंद पर भारतीय पारी 250 रन पर सिमट गयी। 

मैच में अब तक तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी है और दोनों छोर से उन पर दबाव डाला।’’ 
 
अश्विन ने कहा,‘‘हम तेज गेंदबाजी आक्रमण और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को अलग- अलग नजरिये से नहीं देखते। हम इसे पूरी गेंदबाजी इकाई की तरह देखते है क्योंकि एक के बिना दूसरे का अस्तित्व नहीं।’’ 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम 59 रन से पिछड़ रही है और उसके तीन विकेट बाकी है लेकिन अश्विन ने कहा टेस्ट मैच अभी बराबरी पर है। 
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने चाय से पहले और बाद में लगतार 22 ओवर गेंदबाजी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम उन्हें ज्यादा रन न बनाने दे। मैं अब तक इसे बराबरी का मैच मान रहा हूं। आगे जो भी लय पकड़ेगा मैच में उसके जीतने का मौका ज्यादा होगा। यहां से हर रन काफी अहम होने वाला है।’’ 
 
पिच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि गेंद कल रूक कर आ रही थी। आज निश्चित तौर पर पिच थोड़ी धीमी हुई है। कल जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब पिच इतनी धीमी नहीं थी। मुझे लगता है कि यहां से पिच और धीमी होगी।’’ 
 
ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाजों खासकर शॉन मार्श को गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कई और बायें हाथ के बल्लेबाजों को ज्यादा बार आउट किया है। वह शानदार खिलाड़ी है।’’ 
 
यह पांचवां मौका है जब अश्विन ने शॉन मार्श का विकेट लिया। उन्होंने इस मैच में भी जो तीन सफलता हासिल की वे तीनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement