नई दिल्ली: आर अश्विन पिछले लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं। खासकर सब कॉन्टिनेंट के विकेटों पर उनका सामना करना वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होता है। टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका के साथ टेस्ट सिरीज़ में व्यस्त है। कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है, जहां विकेट से स्पिनर्स को भरपूर फायदा मिल रहा है। नागपुर टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने 28.1 ओवर में 2.37 के इकॉनोमी रेट से 67 रन दिए 4 अहम विकेट हासिल किए।
नागपुर टेस्ट की पहली पारी के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने का विकेट अश्विन के लिए बेहद खास रहा क्योंकि वो थिरिमाने को एक या दो बार नहीं बल्कि 12 बार आउट कर चुके हैं। 21 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में थिरिमाने 12 बार अश्विन का शिकार बने हैं। वनडे क्रिकेट में अश्विन ने थिरिमाने को 6 बार आउट किया है। जबकि टेस्ट क्रिकेट उन्होंने 5 बार और टी-20 क्रिकेट में 1 बार थिरिमाने को पवेलियन भेजा है।
वैसे नागपुर टेस्ट में जब लंकाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो एक खास रिकॉर्ड भी आर अश्विन का इंतजार कर रहा होगा। दरअसल अश्विन की नजरें टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का तिहरा शतक लगाने पर होंगी। अश्विन टेस्ट में 300 विकेट से महज 4 विकेट दूर हैं। जाहिर वो शानादर लय में नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि नागुपर टेस्ट में अश्विन ये कारनामा करने में जरूर कामयाब होंगे।