भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है जहां टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के लिए अब तक का इंग्लैंड दौरा मिला-जुला रहा है। टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को वनडे में हार का सामना करना पड़ा था और अब बारी टेस्ट सीरीज की है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इस बार स्पिन का वार करने वाली है। टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को जगह दी है। इन तीनों खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अश्विन को ज्यादा मौके दिए जाने की जरूरत है। गांगुली ने कहा, 'आप अश्विन को इतनी जल्दी भूल नहीं सकते। क्योंकि टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेना कोई मजाक नहीं है। अश्विन को टीम में जगह मिली है। उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से चुनौती मिलने लगी तो उन्होंने अपने आप को बदला भी।'
गांगुली ने आगे कहा, 'कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में जगह मिल गई है और अश्विन को ये बखूबी पता है कि टीम में बने रहने के लिए उन्हें कुछ खास करना होगा। आपने आईपीएल में अश्विन की लेग स्पिन देखी थी। अश्विन लगातार बेहतर हो रहे हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने की जरूरत है।' अश्विन ने अब तक 58 टेस्ट मैचों में 316 विकेट झटके हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ उनके खाते में 11 मैचों में 45 विकेट हैं।
हालांकि इंग्लैंड में अश्विन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने इंग्लैंड में 2 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही हासिल किए हैं। अश्विन को इस बार कुलदीप यादव और जडेजा से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है और अगर अश्विन अच्छा नहीं खेल पाए तो उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर किया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 1 अगस्त से होने जा रहा है।