Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें रविचंद्रन अश्विन के बारे में 10 दिलचस्प बातें

जानें रविचंद्रन अश्विन के बारे में 10 दिलचस्प बातें

श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो बने आर. अश्विन। उन्होंने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए।

Written by: Shradha Bagdwal
Published : November 27, 2017 17:25 IST
Ravichandran Ashwin became the fastest bowler to reach the...
Ravichandran Ashwin became the fastest bowler to reach the milestone of 300 Test wickets

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो बने आर. अश्विन। उन्होंने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए। इस टेस्ट में अश्विन दुनिया में सबसे तेज़ी से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम था।

1- अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अश्विन अपने 54वें टेस्ट में ये कामयाबी हासिल की।

2- अश्विन से पहले भारत के लिए सबसे तेज 300 लेने का कारनामा अनिल कुंबले ने किया था। कुंबले ने 300 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए अश्विन से 12 मैच ज्यादा खेले। कुंबले ने ये उपल्बधि अपने 66वें टेस्ट में हासिल की थी।

3- अश्विन को सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द सिरीज़' का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं। अश्विन को 7 बार 'मैन ऑफ द सिरीज़' के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर सयंक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग हैं। दोनों 5 बार 'मैन ऑफ द सिरीज़' रह चुके हैं।

4- अश्विन को 300 में से 84 विकेट विदेशी सरजमीं पर मिले हैं। जिनमें से 41 विकेट उन्होंने सबकॉन्टिनेंट के बाहर लिए हैं।

5- सबकॉन्टिनेंट में अश्विन का रिकॉर्ड बेहतरीन है। अपने डेब्यू के बाद से अश्विन ने एशिया में 41 टेस्ट खेले हैं जिसमें सिर्फ 4 बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। 

6- अश्विन ने डेविड वॉर्नर को 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 बार आउट किया है।

7- अश्विन ने धोनी की बजाय कोहली की कप्तानी में टेस्ट में ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ने कोहली की कप्तानी में 30 टेस्ट मैचों में 182 विकेट चटकाए हैं। 

8- अश्विन ने लिली का सबसे तेज 300 विकेट लेने का 36 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ा। इसमें खास बात ये थी कि डेनिस लिली ने भी अपना 300वां विकेट 27 नवंबर 1981 को ही लिया था और अश्विन ने भी अपना 300वां शिकार इसी तारीख को तो किया।

9- अश्विन ने श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को भी पटखनी दे डाली, जिन्होंने इस आंकड़े को छूने के लिए 58 टेस्ट लिए थे।

10- 54 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम है। अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में 26 बार 5 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement