Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DDCA Election 2018: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने किया रजत शर्मा का समर्थन

DDCA Election 2018: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने किया रजत शर्मा का समर्थन

टीम इंडिया के कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने डीडीसीए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का समर्थन किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 22, 2018 23:16 IST
Ravi ShastriA file image of India cricket team coach Ravi Shastri.
Image Source : GETTY IMAGE A file image of India cricket team coach Ravi Shastri.

DDCA Election 2018: टीम इंडिया के कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने डीडीसीए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का समर्थन किया है। डीडीसीए अध्यक्ष पद का चुनाव 30 जून को होना है और इसके लिए रवि शास्त्री ने रजत शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी है। रवि शास्त्री ने रजत शर्मा का समर्थन करते हुए कहा, मैं रजत भाई को (डीडीसीए चुनाव के लिए) शुभकामनाएं दूंगा क्योंकि उनके पास अनुभव, ख्याति और मैन-मैनेजमेंट गुण हैं। जीवन के विविध क्षेत्र के लोगों के साथ उनका संपर्क रहा है। इसलिए मैं महसूस करता हूं कि उनका चुनाव लड़ना एक बड़े बोनस की तरह होगा। यह एक शीर्ष पद है जिसके लिए एक शीर्ष व्यक्ति चुनाव मैदान में है। रजत भाई को मेरी शुभकामनाएं।' 

आपको बता दें कि क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों का रजत शर्मा को समर्थन मिला है। रजत शर्मा को गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा का जबरदस्त समर्थन मिला। तीनों भारतीय क्रिकेटरों ने रजत शर्मा का समर्थन करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। भारत और दिल्ली के लिए बतौर ओपनर खेल चुके सहवाग और गंभीर ने डीडीसीए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रजत शर्मा का समर्थन करते हुए डीडीसीए के सभी सदस्यों से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की। गंभीर ने रजत शर्मा का समर्थन करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि तीनों ग्रुप में रजत शर्मा सबसे अच्छे प्रत्याशी हैं। उनकी छवि साफ है और वो अच्छे एडमिनिस्ट्रेटर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वो बहुत अच्छा काम करेंगे क्योंकि उनकी छवि बहुत अच्छी है और साथ ही उन्हें काफी अनुभव भी है। मुझे पूरा यकीन है कि वही एक ऐसे इंसान हैं जो डीडीसीए को आगे ले जा सकते हैं और अध्यक्ष पद के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग उन्हें जरूर समर्थन देंगे।'

वहीं वीरेद्र सहवाग ने भी रजत शर्मा का समर्थन किया और कहा, 'डीडीसीए के चुनाव आ रहे हैं और मेरा मानना है कि रजत जी इसके लिए सबसे अच्छे प्रत्याशी हैं क्योंकि उन्होंने इंडिया टीवी को बुलंदियों पर पहुंचाया है। वो बहुत अच्छे प्रशासक हैं। मेरा मानना है कि वो बहुत मजबूत उम्मीदवार हैं और इसलिए मैं उनका समर्थन कर रहा हूं। उनके आने से क्रिकेट की बेहतरी के लिए नये और अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।'

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी रजत शर्मा का समर्थन किया और कहा, 'रजत जी, डीडीसीए चुनाव के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देना चाहता हूं।'

भारत और दिल्ली के लिए ओपनिंग कर चुके आकाश चोपड़ा ने भी रजत शर्मा के समर्थन में बयान दिया और कहा, 'दिल्ली की क्रिकेट की सफलता उसके प्रशासकों पर निर्भर करती है। मेरा मानना है कि अगर दिल्ली की क्रिकेट को सही तरीके से संभाला जाए तो फिर उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। रजत शर्मा डीडीसीए अध्यक्ष पद के लिए खड़े हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद है कि वो जीतेंगे और दिल्ली की क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे।' 

इसके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा और चेतन शर्मा ने भी रजत शर्मा का जोरदार समर्थन किया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप के हीरो रहे यशपाल शर्मा ने चुनाव में डीडीसीए के सभी सदस्यों से रजत शर्मा का समर्थन करने की अपील की। भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेलने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि, 'जैसा कि आप जानते हैं 30 जून को DDCA के चुनाव होने हैं जिसके लिए रजत शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। रजत जी हमेशा खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। रजत जी जैसे ईमानदार इंसान को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जीत दिलाएं। मैं एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते डीडीसीए के सभी मेंबर्स से गुजारिश करूंगा कि दिल्ली के खिलाड़ियों का सुनहरा भविष्य बनाने के लिए रजत शर्मा को वोट दें।' 

यशपाल शर्मा के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने भी सभी से रजत शर्मा को वोट देकर जिताने की गुजारिश की। उन्होंने कहा, 'डीडीसीए का चुनाव है, हम सभी को मालूम है कि रजत जी प्रेसिडेंट की पोस्ट के लिए खड़े हैं। 2004 से मेरा रजत जी के साथ एसोसिएशन है, मैं 14 साल के एसोसिएशन की बात कर रहा हूं। क्रिकेट और क्रिकेटर्स से प्यार की बात हो या फिर एडमिनिस्ट्रेशन की, रजत जी नंबर-1 एडमिनिस्ट्रेटर हैं। डीडीसीए के लिए सबसे जरूरी ईमानदारी है, जो डीडीसीए में बिल्कुल भी नजर नहीं आती। लेकिन मैं आप लोगों को विश्वास दिला सकता हूं कि रजत जी के आने से ईमानदारी के साथ काम होगा और ईमानदारी होगी तो ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी देश के लिए खेलेंगे।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement