कोलकाता: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एस एस धोनी आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट पंडित उन्हें टी-20 टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं। वहीं इस सबसे हटकर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने धोनी का बचाव करते हुए बड़ा खुलासा किया है। शास्त्री का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कुछ बुरे लोग उनके करियर को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं।
शास्त्री ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि उनके आस-पास उनसे जलने वाले कई लोग हैं, जो केवल उनके करियर में बुरे दिन देखना चाहते हैं। कुछ लोग ऐसे हैं, जो धौनी के करियर के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनके जैसे बेहतरीन खिलाड़ी अपना भविष्य खुद तय करते हैं।"
कोच ने कहा कि भारतीय टीम जानती है कि धौनी कितने काबिल हैं और ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ किसी भी आलोचना से टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। शास्त्री ने कहा, "आलोचना से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम जानते हैं कि हमारे मन में धौनी की क्या जगह है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"
धोनी के समर्थन में उतरे थे कोहली
इससे पहले कोहली ने भी धोनी का बचाव करते हुए कहा था, "मुझे समझ नहीं आता लोग सिर्फ उनके ऊपर उंगली क्यों उठा रहे हैं। अगर मैं 3 मैच में रन ना बनाऊं तो मेरे ऊपर कोई उंगली नहीं उठाएगा क्योंकि मैं 35 साल का नहीं हूं, तो उनके साथ ऐसा क्यों ? राजकोट में उस समय स्थिति ऐसी थी कि अगर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए आता तो उसय वो भी रन नहीं बना सकता था। किसी को भी धोनी पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है।'