वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज जीत के साथ किया है। इस जीत के बाद जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और टीम के कुछ साथियों के साथ क्रूज पर आराम करते हुए दिखे वहीं इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ ने विंडीज में बॉब मार्ले म्यूजियम का दौरा किया।
हाल ही में रवि शास्त्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर.श्रीधर के साथ बॉब मार्ले के म्यूजियम के बाहर दिखाई दे रहे हैं। शास्त्री ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'घर के बाद अब लेजेंड बॉब मार्ले के म्यूजियस में। कोई आदमी रोता नहीं।'
वहीं बीसीसीआई ने भी कोचिंग स्टाफ के इस दौरे का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कोच रवि शास्त्री ने कहा "जब आप किंग्स्टन, जमैका तो आपकों यहां एक जगह जरूर देखनी चाहिए वो है बॉब मार्ले का म्यूजियम। जिसने जमैका को वर्ल्ड मैच में जगह दिलाई।"
इस दौरे के दौरान शास्त्री की 1983 की यादें भी ताजा हो गई जब वह पहली बार 21 साल की उम्र में यहां आए थे। शास्त्री ने कहा "37 साल बाद जमैका में आना मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मैं यहां 1983 में पहली बार विंडीज के खिलाफ खेलने आया था जब मैं 21 साल का था। मार्ले का म्यूजिक सबसे अच्छा है।"