Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विदेशों में प्रदर्शन के मामले में पिछले 15-20 सालों की ये सबसे बेहतर टीम: शास्त्री

विदेशों में प्रदर्शन के मामले में पिछले 15-20 सालों की ये सबसे बेहतर टीम: शास्त्री

भारतीय टीम चौथे टेस्ट में 62 रन से हार गयी जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से पिछड़ गयी।

Reported by: Bhasha
Updated on: September 06, 2018 10:58 IST
विराट कोहली और रवि...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली और रवि शास्त्री

लंदन: भारतीय टीम ने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज- गवां दी है लेकिन कोच रवि शास्त्री का मानना है कि मौजूदा टीम पिछले 15-20 साल में विदेशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है। भारतीय टीम चौथे टेस्ट में 62 रन से हार गयी जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से पिछड़ गयी। सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार से ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 

शास्त्री ने कहा,‘‘ हमारे खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया। अगर आप पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को देखेंगे तो हमने विदेशों में नौ मैच और तीन सीरीज में जीत दर्ज की है (वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो बार)।’’

 उन्होंने कहा,‘‘मैंने पिछले 15-20 सालों में किसी भी भारतीय टीम का इतने कम समय में ऐसा प्रदर्शन नहीं देखा है जैसा इस टीम ने किया है। इस टीम में दमखम है। जब आप मैच हारते है तो दुख होता है। ऐसे समय में आप अपना आंकलन करते हैं और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सही हल ढूंढते हैं और लक्ष्य पाने की कोशिश करते है।अगर आप खुद में विश्वास करते हैं तो एक दिन आप ऐसा कर पायेंगे।’’ 

मुख्य कोच ने विदेशी परिस्थितियों में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता पर जोर दिया जैसा कि कप्तान विराट कोहली ने भी साउथम्प्टन टेस्ट में हार के बाद कहा था। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। हमने विदेशों में कड़ी टक्कर दी है लेकिन अब यह सिर्फ टक्कर देने के बारे में नहीं हैं। हमें यहां से अब मैच जीतना होगा। अब हमारा प्रयास यह समझने का होना चाहिए कि हमने कहां गलतियां की है और उसमें सुधार कर आगे बढ़ना होगा।’’ 

शास्त्री ने कहा,‘‘सीरीज का नतीजा 3-1 है जिसका मतलब भारत ने सीरीज गवां दी है। इस नतीजे से यह पता नहीं चलता है कि यह सीरीज 3-1 से भारत के पक्ष में या दो-दो की बराबरी पर भी हो सकती थी। पिछले मैच के बाद खिलाड़ियों को दुखी होना चाहिए और वे दुखी है लेकिन यह टीम आसानी से हार नहीं मानने वाली है।’’ उन्होंने बल्लेबाजों को सही शॉट चयन की सलाह देते हुए कहा, ‘‘ मुझे लगता है सही शॉट चयन होना चाहिए था। हम चाय (साउथम्प्टन) के आराम के बाद अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमने उसे गवां दिया। यह ऐसा क्षेत्र है जिसपर हमें काम करना होगा और टीम की जरूरत को समझना होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ जब हम चार विकेट पर 180 पर थे तो मुझे लगा कि हम 75-80 रन की बढ़त हासिल कर सकते थे और वह जरूरी होता। एजबेस्टन का मैच किसी के पाले में जा सकता था। एक समय इंग्लैंड की टीम की स्थिति मजबूत थी लेकिन हम वापसी करने में कामयाब रहे। पहले दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हमें काफी आगे होना चाहिए था।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement