Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेसिन रिजर्व पर रवि शास्त्री ने ताजा की अपनी 39 साल पुरानी यादें

बेसिन रिजर्व पर रवि शास्त्री ने ताजा की अपनी 39 साल पुरानी यादें

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के बेसिन रिजर्व  पर अपने 39 साल पहले डेब्यू  टेस्ट मैच को याद किया।

Edited by: Bhasha
Published on: February 20, 2020 13:46 IST
India head coach Ravi Shastri, New Zealand vs India, Shastri debut Test in 1981, NZ vs IND 1st Test,- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ RAVI SHASTRI India head coach Ravi Shastri

मुंबइया भाषा में ‘खड़ूस’ कहे जाने वाले रवि शास्त्री आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करते लेकिन बेसिन रिजर्व पर पहुंचकर वह यादों के गलियारों में चले गए चूंकि इसी मैदान पर 39 साल पहले उन्होंने भारत के लिये पहला टेस्ट खेला था । बड़ी बड़ी आंखों वाले शास्त्री ने 39 साल पहले 19 साल की उम्र में भारत की 151वें नंबर की टेस्ट कैप पहनी थी । 

बेसिन रिजर्व पर ठंडी हवाओं के बीच छह फुट लंबे इस युवा क्रिकेटर को तीन स्वेटर पहनने पड़े थे । लकड़ी की बेंचों और सफेद ग्रिल की सीमारेखा को निहारते अपनी तस्वीर के साथ शास्त्री ने ट्वीट किया ,‘‘ 39 साल हो गए । इतिहास खुद को दोहराता है । कल यही दिन, यही मैदान , यही टीम और यही शहर होगा जहां मैने 39 साल पहले पहला टेस्ट खेला था ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम अब भी वही है । कुछ नहीं बदला ।’’ शास्त्री को दरअसल विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड बुलाया गया था क्योंकि दिलीप दोशी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घायल हो गए थे । उस समय शास्त्री कानपुर में रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल खेल रहे थे । 

‘मिड डे’ में छपी खबर के अनुसार शास्त्री को उस गेस्टहाउस के गेटकीपर से अपने चुने जाने की खबर मिली थी जिसमें मुंबई की टीम रह रही थी । मदन लाल जैसे मध्यम तेज गेंदबाजों को घरेलू स्तर पर खेलने वाले शास्त्री ने दसवें नंबर पर उतरकर 19 रन बनाये थे । उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 54 रन देकर तीन और नौ रन देकर तीन विकेट लिये थे ।

भारत वह टेस्ट 62 रन से हार गया लेकिन शास्त्री अगले 11 साल तक भारत के लिये 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले । ओल्ड बेसिन पवेलियन में बैठे या चहलकदमी करते भारतीय टीम के मुख्य कोच अब अपनी टीम से जीत की नयी पटकथा लिखने की उम्मीद कर रहे होंगे । 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement