Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भारत लौटेंगे शास्त्री और कोचिंग स्टाफ

RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भारत लौटेंगे शास्त्री और कोचिंग स्टाफ

रवि शास्त्री, अरुण और श्रीधर के साथ 10 दिन का पृथकवास सोमवार को खत्म होने की उम्मीद है।

Reported by: Bhasha
Published : September 12, 2021 22:52 IST
Ravi Shastri and coaching staff may leave UK on Wednesday...
Image Source : GETTY Ravi Shastri and coaching staff may leave UK on Wednesday if RT-PCR results return negative

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ साथी भरत अरुण और आर श्रीधर के बुधवार को भारत रवाना होने की उम्मीद है, बशर्ते इससे पहले उनकी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ जाये। शास्त्री ओवल में चौथे टेस्ट से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिसके बाद से वह चार सितंबर से पृथकवास में हैं।

उनका अरुण और श्रीधर के साथ 10 दिन का पृथकवास सोमवार को खत्म होने की उम्मीद है। हालांकि इन तीनों को ब्रिटेन से भारत के लिये रवाना होने से पहले आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आने की जरूरत होगी। फिर उनके इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुबई में कड़े 'बायो-बबल' से जुड़ने की उम्मीद है जब भारतीय टीम टी20 विश्व कप अभियान के लिये इकट्ठा होगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, "रवि, श्रीधर और अरुण को कोई समस्या नहीं है और उन्हें कोई ज्यादा लक्षण नहीं है। वे सोमवार को अपना आरटी-पीसीआर परीक्षण करायेंगे और अगर सब ठीक रहता है तो वे रवानगी की पूर्व निर्धारित तारीख पर रवाना हो सकते हैं जो 15 सितंबर है। अंतिम फैसला चिकित्सीय टीम द्वारा लिया जायेगा।"

इस बीच भारतीय दल के अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्य सोमवार दोपहर को कमर्शियल फ्लाइट से दुबई से होते हुए भारत पहुंचेंगे। आठ सितंबर को पॉजिटिव आने वाले जूनियर फिजियो योगेश परमार कुछ और दिन पृथकवास में रहेंगे और पृथकवास पूरा होने पर ही स्वदेश रवाना होंगे।

क्वॉरंटाइन खत्म हुआ, टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं: ट्रेंट बोल्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया था क्योंकि विराट कोहली ने संक्रमण के डर से अपनी टीम को मैदान पर उतारने से इनकार कर दिया था। इस एकमात्र टेस्ट के अगले साल जुलाई में होने की संभावना है लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से संपर्क किया है ताकि उसकी विवाद समिति द्वारा इस मुद्दे का जल्द निपटारा कर दिया जाये।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement