Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राशिद लतीफ ने बताया इस वजह से सभी भारतीय बल्लेबाजों से एक कदम आगे थे राहुल द्रविड़

राशिद लतीफ ने बताया इस वजह से सभी भारतीय बल्लेबाजों से एक कदम आगे थे राहुल द्रविड़

लतीफ द्रविड़ के शुरुआती करियर के दौर में पाकिस्तानी टीम के हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने भारत के इस महान खिलाड़ी को करीब से खेलते हुए देखा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : June 06, 2020 10:10 IST
Rahul Dravid, Rashid latif, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, Sourav Ganguly, VVS Laxman, India, Pa
Image Source : GETTY Rahul Dravid

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को तकनीक के मामले में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया। युट्ब्यू चैनल पर बातचीत के दौरान लतीफ ने माना कि द्रविड़ जिस तरह फ्रंटफुट पर सुरक्षात्मक तरीके से खेलते थे उनके जैसा और कोई भी नहीं खेल सकता है। 

हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि द्रविड़ एक शानदार खिलाड़ी थे लेकिन उस दौर में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी भी भारतीय टीम के लिए खेलते थे जिसके कारण द्रविड़ के खेल और उनकी तकनीक की उतनी अधिक चर्चा नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें- बंगाल क्रिकेट संघ ने 2019-20 के क्लब सीजन को पूरी तरह से किया रद्द

लतीफ द्रविड़ के शुरुआती करियर के दौर में पाकिस्तानी टीम के हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने भारत के इस महान खिलाड़ी को करीब से खेलते हुए देखा है। लतीफ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ''द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें दवाब में खेलना आता था। वह किसी भी परिस्थिति में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलने में सक्षम थे।''

उन्होंने कहा, ''द्रविड़ की काबिलियत की वजह से सचिन तेंदुलकर और सहवाग जैसे खिलाड़ी भारत के लिए आक्रमक शुरुआत कर पाते थे क्योंकि अगर कुछ विकेट जल्दी भी गिर गए थे द्रविड़ एक छोर पर डटे रहेंगे, यही वजह है कि उन्हें दीवार या द वॉल कहा जाता था।''

पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे मैच खेल चुके लतीफ ने कहा कि जब भी भारतीय टीम अपने शुरुआती विकेट गंवाती थी तो द्रविड़ ने हमेशा पारी को संभालने का काम किया।

यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग

उन्होंने कहा, ''जब भी आप भारतीय टीम की पार्टनरशिप को देखेंगे तो उसमें राहुल द्रविड़ का नाम जरूर आएगा। द्रविड़ ने सचिन, सहवाग, गांगुली सबके साथ बड़ी और महत्वपूर्ण साझेदारियां की है।''

लतीफ ने कहा, ''द्रविड़ ने दुनिया के लगभग सभी प्रमुख देशों के खिलाफ रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया हो, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड या फिर न्यूजीलैंड हर जगह उन्होंने स्कोर किया है।''

यही कारण है कि द्रविड़ भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे।

वहीं द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने  टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement