Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 19 साल का राशिद 30 साल के खिलाड़ी जैसा परिपक्व: सिमंस

19 साल का राशिद 30 साल के खिलाड़ी जैसा परिपक्व: सिमंस

टी 20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू करेंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 02, 2018 12:11 IST
राशिद खान- India TV Hindi
राशिद खान

देहरादून: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने कहा कि 19 साल के युवा गेंदबाज राशिद खान को खेल के सबसे लंबे प्रारूप (टेस्ट मैच) में सफलता पाने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनका दिमाग 30 साल के खिलाड़ी जितना परिपक्व है। 

टी 20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू करेंगे। इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास के सिर्फ चार मैच खेले हैं जिससे उन्हें भारत जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ परेशानी आ सकती है। 

राशिद के बारे में वेस्टइंडीज के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह अपनी उम्र से ज्याद परिपक्व है। सिमंस ने यहां कहा,‘‘राशिद सिर्फ 19 साल का है लेकिन उसका दिमाग 30 साल जितना परिपक्व है। उसे पता है कि टीम को उससे क्या उम्मीदें हैं। लेकिन, हां मुजीब (17 साल) युवा है देखते है वह इससे कैसे निपटता है।’’ 

टेस्ट मैच में घैर्य जरूरी होता है और सिमंस को उम्मीद है कि राशिद आयरलैंड के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में किये प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे। राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले साल चार दिवसीय मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उसने विकेट भी चटकाए। उसने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी विकेट लिया। 

भारत के साथ ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले सिमंस आफगानिस्तान की दो टीमों के साथ काम कर रहे, एक जो यहां बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 श्रृंखला खेलेगी और दूसरी भारत के खिलाफ एकलौते टेस्ट मैच में उतरेगी। 

उन्होंने कहा , ‘‘यह मुश्किल स्थिति है कि टेस्ट और टी 20 टीम एक साथ तैयारी कर रही है लेकिन जैसे- जैसे हम मैच के करीब पहुंच रहे हैं चीजें आसान हो रही हैं। आज कल दौरे ऐसे ही तय होते हैं। 

सिमंस को लगता है कि भारत के खिलाफ टेस्ट में गेंदबाजों से बड़ी परीक्षा बल्लेबाजों की होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement