राशिद खान और मुजीब उर रहमान के प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया था। दोनों गेंदबाजों ने मिल कर विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 190/4 का स्कोर खड़ा किया। नजीबुल्लाह जदरान ने 34 गेंदों में 59 रन बनाए थे। गेंदबाजों में मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने कुल 9 बल्लेबाजों को आउट किया।
स्कॉटलैंड 60 रनों में ही सिमट कर रह गई। मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान टीम का सुपर 12 स्टेज अच्छे मुकाबले के साथ शुरू हुआ। इस जीत के बाद स्टार गेंदबाज राशिद खान ने एक भावुक नोट अपने देशवासियों के लिए लिखा।
23 वर्षीय खान ने ट्वीट कर कहा कि उनके देशवासियों को उन्होंने मुस्कुराने की वजह दी है।
राशिद ने लिखा, "सभी को और विशेष रूप से घर वापस के लोगों को शानदार शुरुआत की बधाई। मुझे उम्मीद है कि इस जीत ने आपको मुस्कुराने और जश्न मनाने की वजह दी है। इंशाअल्लाह हम सबसे अच्छा करेंगे और देश को और ज्यादा गौरवान्वित करेंगे। आपकी प्रार्थना और समर्थन हमेशा महत्वपूर्ण है।"
IND vs PAK: पाकिस्तान से मिला शमी को समर्थन, रिजवान ने ट्रोलर्स की यूं लगाई क्लास
आपको बता दें कि अफगानिस्तानी टीम अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेलेगी। उनका अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में होगा। राशिद खान अफगानिस्तान के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं।