गुरुवार शाम अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इमोशनल ट्वीट किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट सीरियल धमाकों में 13 लोगों की मौत हुई है वहीं 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। तालिबान ने ISIS पर बम ब्लास्ट का शक जताया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि समूह ने अमेरिकियों को काबुल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस (ISIS) की ओर से संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में जानकारी दे दी थी
राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा "काबुल में फिर से खून बह रहा है, कृपया अफगान को मारना बंद करें"
बता दें, राशिद खान इस समय इंग्लैंड में है और वहां वह T20 ब्लास्ट खेल रहे हैं। राशिद इस समय क्रिकेट तो खेल रहे हैं लेकिन उनका पूरा ध्यान अपने देश पर है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उन्हें अपने परिवार कि चिंता सता रही है। राशिद इस बात की पुष्टि अपनी फ्रेंचाइजी से भी कर चुके हैं।
काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार शाम हुए सीरियल ब्लास्ट में सभी भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट में हुए आत्मघाती ब्लास्ट में किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर दो धमाके हुए हैं। पहला धमाका एयरपोर्ट के Abbey गेट पर हुआ और दूसरा ब्लास्ट बैरोन होटल के पास हुआ। पेंटागन ने अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि की है।